जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रे...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विशेष अभियान चलाकर गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों एवं श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का शत प्रतिशत आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाए। आशाओं के भुगतान में ब्लॉक अतरौलिया एवं अहिरौला में जनपद औसत भुगतान से कम होने पर जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत आशाओं एवं एएनएम का भुगतान करने हेतु निर्देशित किया। टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शत प्रतिशत टीकाकरण कराते हुए यू-विन पोर्टल पर फीड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण करने हेतु शहरी क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत फीडिंग एचएमआईएस पोर्टल पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी गर्भवती महिलाओं का डाटा उपकेंद्रों से लेकर उसकी सूची बना ले एवं आशा एवं आंगनबाड़ी के साथ बैठक कर उन्हें एचएमआईएस पोर्टल पर फीड करने हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में प्रगति कम है, वहां के आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दें। इसके बाद भी उन क्षेत्रों में अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वैकेन्ट उपकेंद्र पर अस्थाई रूप से एएनएम को संबद्ध करते हुए टीकाकरण का कार्य कराया जाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में एनीमिया से ग्रसित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन करते हुए उनमें आयरन की गोली वितरित करें। जनपद के 100 बेडेड चिकित्सालयों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 100 बेडेड अस्पताल अतरौलिया, फूलपुर एवं तरवां मे खंड विकास अधिकारी एवं तहसीलदार की टीम बनाकर कर निरीक्षण करायें। उन्होंने कहा कि अस्पताल की प्रॉपर सुविधाएं जैसे साफ सफाई, मैनेजमेंट, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं स्टाफ की समय से उपस्थिति, स्टोर रूम आदि सही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट का प्रॉपर तरीके से निस्तारण कराया जाए। उन्होने कहा कि चिकित्सालय आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार से परेशान न किया जाए। जिलाधिकारी ने एसीएमओ एवं डिप्टी सीएमओ को निर्देश दिया कि सबसे कम प्रगति वाले पांच ब्लाकों मे एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा समय-समय पर जाकर चेक कर वहां की स्थिति में सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि फील्ड में एसीएमओ और डिप्टी सीएमओ के माध्यम से मॉनिटरिंग बढ़ाई जाय एवं समस्त कार्यक्रमों में विभागीय उपलब्धि में प्रगति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बेहतर उपलब्धि वाले क्षेत्र के नोडल को अगली बैठक में सम्मानित किए जाने का निर्देश दिया। अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी स्थित शंकर नेत्रालय के साथ एमओयू करते हुए पूरे जनपद में मोतियाबिंद के मरीजों का उपचार किया जाय। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, एसआईसी जिला अस्पताल आजमगढ़ डॉ ओम प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजीज अंसारी, डॉ उमाशरण पांडेय, सीएमएस जिला महिला अस्पताल आजमगढ़ सहित समस्त एमओआईसी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










