Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

निःशुल्क फाइलेरिया जांच शिविर, 105 लोगों की हुई जांच

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। संकल्प फाउंडेशन के शहर के गुरुटोला अनंतपुरा स्थित कार्यालय पर सदस्य जिला योजना समिति एवं सभासद मोहम्मद ...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। संकल्प फाउंडेशन के शहर के गुरुटोला अनंतपुरा स्थित कार्यालय पर सदस्य जिला योजना समिति एवं सभासद मोहम्मद अफजल के तत्वावधान में निःशुल्क फाइलेरिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 105 महिला एवं पुरुषों की जांच की गई, जिसमें अधिकांश लोग नेगेटिव पाए गए, जबकि दो व्यक्ति पॉजिटिव चिन्हित किए गए। सभासद मोहम्मद अफजल ने कहा कि स्वस्थ्य आजमगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए संकल्प फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। अनंतपुरा वार्डवासियों के लिए निरंतर ऐसे कार्य किये जाते रहे है और आगे जारी रहेगा। उन्होंने फाइलेरिया रोग की जांच हेतु समय देने वाले सभी स्टाफ के प्रति आभार जताया।
सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष कृष्णा साहिल ने कहाकि फाइलेरिया जांच शिविर के प्रति सजगकता और जागरूकता का प्रयास किया गया है। अच्छी बात है कि इस वार्ड के लोगों ने जांच कराने में सहयोग किया है आगे भी शिविर के माध्यम से लोगों को लाभांवित किया जायेगा। कार्यक्रम में नेशनल फाइलेरिया लैब टेक्नीशियन प्रतिभा सिंह, स्टाफ नर्स रंजीत कुमार शर्मा, वार्ड बॉय राम सरन, स्पॉटिंग स्टाफ राम खेलावन, ए.एन.एम. माया राय, आशा बहू नीतू सिंह सहित नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम मौजूद रही। शिविर में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।





close