Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

गरीब व्यक्ति को परेशान करने वालों के विरुद्ध करें कड़ी कार्रवाई : डीएम

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़ l जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील लालगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोज...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ l जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज तहसील लालगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल 118 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त आये, जिसमें से 17 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कराया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र में राजस्व विभाग के 68, विकास के 06, पुलिस के 17, विद्युत के 03, शिक्षा के 02, स्वास्थ्य के 02, पूर्ति निरीक्षक के 04, समाज कल्याण के 02, सिंचाई के 01, जल निगम के 02 एवं अन्य के 11 मामले शामिल है। जिलाधिकारी ने कहा की पैमाइश के बाद भी यदि कोई व्यक्ति खूंटा उखड़े, कब्जा करे या गरीब व्यक्ति को परेशान करे, तो पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर कड़ी कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि चकरोड, सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए तथा लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार, एसडीएम एवं पुलिस विभाग आपस में समन्वय कर मौके पर जाकर निरीक्षण करें तथा जो भी नियमों का उल्लंघन करे, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जमीनों से संबंधित किसी भी प्रकार का विवाद जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंचना चाहिए। जिलाधिकारी ने देवगांव से सबसे अधिक जमीनों से संबंधित प्रकरण आने पर कहा कि यहां पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा राजस्व में पुलिस के अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता एवं पक्ष/विपक्ष दोनों को बुलाकर प्रभावी कार्रवाई करते हुए विवादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बढ़ती हुई ठंड के दृष्टिगत कुल 105 गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का कैंप लगाया गया, जिसमें आज 07 दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा, उप जिलाधिकारी लालगंज श्री राजकुमार बैठा, तहसीलदार लालगंज, सीओ लालगंज सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।





close