Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजन को सपा विधायक ने दी आर्थिक सहायता

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   मुबारकपुर / आजमगढ़। परिवहन निगम की बस की चपेट आने से एक दिन पूर्व हुई महिला की मौत का शव जब बुधवार को सायं पांच...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

मुबारकपुर / आजमगढ़। परिवहन निगम की बस की चपेट आने से एक दिन पूर्व हुई महिला की मौत का शव जब बुधवार को सायं पांच बजे जहानागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ती लाया गया तो मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव वहां पहुंचे और एक लाख रुपए का चेक आर्थिक सहायता के रूप में सौंपा। एक दिन पूर्व सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने वादा किया था। मुबारकपुर विधायक ने अपने नेता का किया गया वादा बुधवार को सायं पूरा कर दिया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरैया चट्टी पर विगत दिवस परिवहन निगम की बस की चपेट में आकर लाल मुन्नी की मौत हो गई थी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया था।जाम के समय सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव घटना स्थल पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को मौके पर ही एक लाख रुपए आर्थिक सहायता दी थी और एक लाख रुपए चेक देने का भी वादा था। वहीं वादा आज मुबारकपुर विधायक अखिलेश यादव ने पूरा किया। यह एक संयोग ही था कि सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आना विधानसभा घोसी के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के पारिवारिक कार्यक्रम में आना हुआ।अभी वह रास्ता में ही थे कि उन्हें जाम में रूकना पड़ा।वह मृत महिला को सहायता देने के लिए जिलाधिकारी आजमगढ़ रवीन्द्र कुमार से फ़ोन पर बात कर कहा। जिलाधिकारी ने पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिलाया। वहीं परिवहन निगम की बस से हादसा हुआ था।इस अवसर विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे जो हमारे नेता ने काम सौंपा था उसे मैंने पूरा किया।इस अवसर पर बहादुर यादव,चन्दन ग्राम प्रधान पप्पू सहित तमाम लोग मौजूद थे।




close