Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

शहर कांग्रेस कमेटी ने 102 बीएलए -2 की सूची सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। शहर कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़ ने शहर अध्यक्ष काज़ी रियाज़ुल हसन के नेतृत्व में, 102 बी.एल.ए.-2 ( Booth L...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। शहर कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़ ने शहर अध्यक्ष काज़ी रियाज़ुल हसन के नेतृत्व में, 102 बी.एल.ए.-2 (Booth Level Agent-2) की सूची सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को औपचारिक रूप से सौंपते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता एवं पारदर्शिता को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष काज़ी रियाज़ुल हसन ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के प्रति पूरी तरह समर्पित है। हमने समयसीमा के भीतर 102 BLA-2 की सूची तैयार कर सम्मानित निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी है। हमारा संकल्प है कि प्रत्येक बूथ पर मजबूती से लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करते हुए निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जाए। शहर कांग्रेस कमेटी पूरी मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रहेगी। ”कार्यक्रम में मुन्नू यादव,मोहम्मद आमिर बालचन्द राम, राहुल राय ओमप्रकाश यादव,प्रदीप यादव, मिर्ज़ा शाने आलम बेग  महताब आलम गोपाल राय, हरेंद्र सिंह आदि शहर कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




close