Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

आर के ग्लोबल स्कूल परिसर में 33वीं जनपदिय स्काउट गाइड रैली का हुआ शुभारंभ

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   मुबारकपुर/ आजमगढ़। तीन दिवसीय 33 वी जनपदीय स्काउट गाइड रैली का  सोमवार को  शुभारंभ आरके ग्लोबल स्कूल सठियांव के...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

मुबारकपुर/ आजमगढ़। तीन दिवसीय 33 वी जनपदीय स्काउट गाइड रैली का सोमवार को शुभारंभ आरके ग्लोबल स्कूल सठियांव के परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण आर के ग्रुप आफ कालेज के चैयरमेन डाक्टर प्रेम प्रकाश यादव ने किया। कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था आजमगढ़ के तत्वावधान में किया गया। तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली के प्रथम दिन बच्चों ने ट्रेक पर मार्च पोस्ट करते हुए मुख्य अतिथि एवं जिला आयुक्त स्काउट डाक्टर रणधीर सिंह,जिला आयुक्त गाइड डाक्टर संध्या मौर्या को सलामी दी। साथ जिला सचिव सुभाष चन्द्र गोंड , पूर्व कोषाध्यक्ष रामचंद्र यादव तथा कार्यकारणी संस्था के समस्त पदाधिकारीगण को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डाक्टर प्रेम प्रकाश यादव ने कहा कि स्काउट और गाइड को अपनी विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी तथा दूसरों की सूरक्षा करने के बारे में बतया। संचालन  जिला संगठन आयुक्त अवधेश यादव ने किया ! 





close