संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जनपद के हरबंशपुर में स्थित नगर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सी०बी०एस...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जनपद के हरबंशपुर में स्थित नगर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सी०बी०एस०सी० शिक्षक कार्यशाला का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव के कर कमलों से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव, एवं गाजीपुर से 'रिसोर्स पर्सन श्रीमती ज्योति राय, प्रधानाचार्या, ब्लोसवम एकाडमिक स्कूल, गाजीपुर, एवं श्री रविशंकर मिश्रा, उपप्रधानाचार्य, हेरीटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कुल, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम के व्याख्याकर्ताओं द्वारा 'साइबर सेफ्टी एंड सेक्योरिटी पर शिर्षक पर विशद् एवं रोचक व्याख्यान प्राप्त हुआ। इस कार्यशाला में साइबर क्राइम पर प्रकाश डाला गया और इस कार्यशाला में कई तरह की गतिविधियों को रिसोर्स परसन श्री रविशंकर मिश्रा द्वारा शिक्षकों के सम्मुख प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखकर साइबर सेफ्टी के माध्यम से व्याख्याकर्ताओं ने विशेष रूप से मार्गदर्शन किया। इस कार्यशाला में सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने सभी को बधाई दी। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य श्री संजय कुमार विश्वकर्मा जी ने भी सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










