Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

सीसी रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित आखापुर गांव में विधायक निधि से एक सीसी रोड के निर्माण की तैयारी चल रही थी।...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित आखापुर गांव में विधायक निधि से एक सीसी रोड के निर्माण की तैयारी चल रही थी। जिसका शिलान्यास एमएलसी विजय बहादुर पाठक द्वारा किया जाना है। मगर इसके पूर्व ही ग्रामीणों द्वारा इस निर्माण कार्य का विरोध शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना ही की गाँव में विधायक निधी योजना के अंतर्गत एक शिलान्यास का पत्थर लगाया गया है जिसमे ग्राम सभा आखापुर, राम प्रसाद राय के घर से भगवत मौर्य के घर तक सी सी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास लिखा हुआ है।जिसमे आपका नाम अंकित है। यह जो कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है वह पूर्णतः मेरे और मेरे आस पास के लोगों की जानकारी में नहीं है और न ही इस कार्य के लिए हम लोगों से कोई सहमती ली गयी। ग्रामीणों ने इस निर्माण कार्य को तत्काल रोके जाने की मांग की है, उनका कहना है कि इसके चलते विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वही ग्रामीणों ने एमएलसी विजय बहादुर पाठक को भी पत्रक सौंपने की बात कही। इस दौरान सुधीर राय, मुक्तिनाथ राय, हरदेव राम, दिनेश मौर्य, मुकेश मौर्य, हरिवंश गौड़, हिमांशु राय, आयुष गौड़ सहित कई ग्रामीण विरोध करने में शामिल रहे।





close