Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। जनपद-आजमगढ़ में हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय  के पास रामजतन गोड़ एवं रामनयन गोड़ के मकान को ध्वस्त कर...

 


संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। जनपद-आजमगढ़ में हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय  के पास रामजतन गोड़ एवं रामनयन गोड़ के मकान को ध्वस्त कर दिया इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के नेतृत्व में जिला अधिकारी आजमगढ़ से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई। रामजतन गोड़ एवं रामनयन गोड़, ग्राम-हरिहरपुर, थाना- कंधरापुर, तहसील-सदर,जनपद- आजमगढ़ के मूल निवासी हैं जिनकी भूमि हरिहरपुर में गाटा संख्या 68 पहले से भूमिधरी है। रामजतन गोड़ एवं रामनयन गोड़ उसी भूमि पर मकान बनाए थे दिनांक- 23 12.2025 को सुबह लगभग 5:00 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश पर विकास प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा दोनों मकानों को ध्वस्त स्त कर दिया गया जब उन लोगों ने पूछा तो वहां मौजूद अधिकारीगणों के द्वारा बताया गया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा शिकायत किया गया कि इन लोगों का मकान बन जाने की वजह से संगीत महाविद्यालय की शोभा खराब हो रही है और आपका नक्शा भी पास नहीं है जिसकी वजह से धवस्तीकरण का कार्य किया जा रहा है जब कि संगीत महाविद्यालय के निर्माण के लिए गांव में कहीं जमीन नहीं मिल रही थी तो रामजतन गोड़ व रामनयन गोड़  ने अपनी भूमि गाटा संख्या 68 रकबा 0.656 हेक्टेयर में से रबका 0.200 हेक्टेयर भूमि विनमय  के माध्यम से संगीत महाविद्यालय को दिया जो कि आज बनकर तैयार है।इन लोगों को जमीन के बदले मौजा आदिपुर में भूमि चार भागों में दी गई है जो की आदिपुर की गाटा संख्या 121 क है। यदि मकान बनाने के पूर्व में संगीत महाविद्यालय के लिए और भूमि की आवश्यकता पड़ी होती तो उपयुक्त लोगों द्वारा विनियम के लिए विचार करते यह लोग निहायत गरीब, असहाय व्यक्ति हैं और आमदनी का कोई स्रोत नहीं है इन लोगों ने मेहनत कर व कर्ज लेकर अपने जीवन की पूरी कमाई लगा दिया मकान ध्वस्त हो जाने के कारण वे लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं इन लोगों का बड़े पैमाने पर आर्थिक नुकसान हुआ है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि गिराए गए मकान की क्षतिपूर्ति दिलाया जाना न्याय हित में आवश्यक है।जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, पिछड़े व अल्पसंख्यक व अन्य कमजोर वर्ग के लोगों के ऊपर जुल्म और अत्याचार किया जा रहा है भाजपा सरकार में न्याय नहीं मिल पा रहा है उनके हक हुआ अधिकारों से वंचित किया जा रहा है भाजपा सरकार तानाशाही सरकार हो गई है नौकरियों में आरक्षण के नाम पर घोटाला हो रहा है और लोगों को उनके हक व अधिकार नहीं  मिल पा रहे हैं भाजपा सरकार संविधान को ताक पर रखकर काम कर रही है। छात्र, नौजवान, किसान, बेरोजगार, शोषित,पीड़ित, वंचितों को न्याय न मिल पाने  के कारण  दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक/ पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सांसद-नंदकिशोर यादव,विधायक-बेचई सरोज, जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।






close