Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

रैन बसेरे का डीएम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

     रैन बसेरे के अंदर बेडशीट एवं कंबल की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई   संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आदर्श न...

 

   रैन बसेरे के अंदर बेडशीट एवं कंबल की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई  

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज में स्थापित 10 व्यक्तियों की क्षमता वाले रैन बसेरे (05 महिला एवं 05 पुरुष) का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को रैन बसेरे में व्यवस्था ठीक मिली तथा बाहर अलाव भी जलता हुआ पाया गया। रैन बसेरे के अंदर बेडशीट एवं कंबल की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कि अभी तक यहां कोई भी व्यक्ति रात्रि मे रुकने नहीं आया है। यहां से रोडवेज की दूरी अधिक है, इसलिए कोई भी यात्री यहां नहीं आता है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बगल में स्थापित हनुमानगढ़ी पोखरी का भी निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों द्वारा पोखरे की साफ-सफाई एवं मंदिर के बगल में स्थित सरकारी जमीन से बहने वाले पानी की समस्या से अवगत कराया गया तथा उसके साफ-सफाई के लिए भी अनुरोध किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार उपस्थित रहे।






close