Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में सीवान ने नेपाल को 3-1 से हराया

  फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में सीवान ने नेपाल को 3-1 से हराया संवाददाता - बागी न्यूज 24   मुबारकपुर / आजमगढ़ l जिले के मुबारकपुर क...

 फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में सीवान ने नेपाल को 3-1 से हराया

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

मुबारकपुर / आजमगढ़ l जिले के मुबारकपुर के मैदान में नेपाल और सीवान के बीच  फाइनल मुकाबला में सीवान ने नेपाल को 3-1 से हराया, मुबारकपुर सपोर्टिंग क्लब मुबारकपुर के ग्राउंड पर मंगलवार को तीन बजे फुटबॉल टीम नेपाल और सीवान के बीच खेला गया। पहले हाफ समय में सीवान की टीम ने नेपाल के खिलाफ दो गोल कर निर्णायक बढ़त बना लिया। दूसरे हाफ समय एक और गोल सीवान ने मारा।जवाब में नेपाल ने भी एक गोल किया।इस प्रकार सीवान  ने 3-1से मैच जीत लिया। अयाज़ अहमद ग्राफर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में फुटबॉल टीम नेपाल और फुटबॉल टीम सीवान का शानदार मैच खेला गया। पहले हाफ समय में सीवान की टीम नेपाल के खिलाफ एक गोल दागा और 1-0 से बढ़त बना लिया। कुछ देर बाद सीवान ने फिर दूसरा गोल दागा। स्कोर 2-0से सीवान ने  पहले हाफ समय में ही बढ़त बना लिया।दूसरा हाफ मैच में दोनों टीमों ने खेल का शानदार प्रदर्शन कर सीवान अपनी बढ़त का बचाव करने में जुटी तो नेपाल टीम बराबरी कर एक दूसरे से खेल कला का प्रदर्शन करने में जुटी हुई थी।फिर दूसरे हाफ समय में भी सीवान फुटबॉल टीम ने एक और गोल दाग दिया। नेपाल फुटबॉल टीम के खिलाफ सीवान ने 3-0से मैच पर अपना कब्जा जमा लिया था ।मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले नेपाल फुटबॉल टीम ने भी एक गोल कर दिया। इस प्रकार स्कोर 3-1से सीवान ने फाइनल मुकाबला जीत लिया।आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में सीवान की टीम को पहला स्थान तो वहीं नेपाल फुटबॉल टीम को दूसरा स्थान मिला। दोनों टीमों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्या सागर जायसवाल, अरशद जमाल,काशिफ मसूद, मसलहुद्दीन फैजान अहमद एडवोकेट सहित हजारो की संख्या में दर्शक लगभग दस हजार मौजूद थे।









close