गणतंत्र दिवस पर आयोजित बैठक में 496 मरीजों का निःशुल्क उपचार संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा 75वें गणतंत्र ...
गणतंत्र दिवस पर आयोजित बैठक में 496 मरीजों का निःशुल्क उपचार
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को महराजगंज नया चौक पर निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां 496 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई वहीं 100 से अधिक लोगों के ब्लड की जांच की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्टिक्ट चेयर पर्सन होमियोपैथी लायंस क्लब इंटरनेशनल ख्यातिलब्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डा. भक्तवत्सल, अध्यक्ष लायंस क्लब ओमप्रकाश अग्रवाल व सचिव सुनील अग्रवाल ने होमियोपैथ के जनक डा. हैनिमन की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डा. भकतवत्सल ने कहा कि लायंस क्लब ने सामाजिक सरोकार में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। समाज के सभी तबकों के उत्थान के लिए कार्य करते हुए यह संगठन आज दुनियां का सबसे बड़ा संगठन बना है। हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस कारवां को आगे बढ़ाएं। इसी उद्देश्य के तहत आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। आगे भी इस तरह के कैंप का आयोजन होता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज होमियोपैथ ने चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है। इस विधा से कम खर्च में असाध्य रोगों का समूल नाश संभव है। होमियोपैथ की सबसे खास बात है कि यह आम आदमी के पहुंच के भीतर है। संगठन का हमेशा से प्रयास रहा है कि कोई व्यक्ति उपचार के आभाव में दम न तोड़े। लायन सुनील अग्रवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से ही पीड़ित और मजलूमों की सेवा के लिए कार्य करता रहा है। आने वाले दिनों में हम और भी बेहतर करने का प्रयास करें। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डा. अनुतोश वत्सल ने बताया कि शिविर मेें मरीजों के उपचार के साथ ही आंखों की जांच, सूगर जांच, फिजियोथिरेपी परामर्श भी दिया गया। इस दौरान श्वेत प्रदर, खून की कमी, बबासीर, गठिया, पीलिया, पथरी आदि बिमारियों से पीड़ित 496 लोगों की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। डा. देवेश दुबे ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि एक बेहतर और स्वस्थ्य समाज की स्थापना की जाए। संचालन डा. वैदेही मिश्र ने किया। उन्होंनेे सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डा. नेहा दुबे, डा. प्रिया राय, डा. रणधीर सिंह, डा. विशाल मिश्र। डा. अजय राय, डा. नीरज सिंह, डा. सीजे मौर्य, डा. एचपी त्यागी, डा. एससी सैनी, डा. अफजल आदि मौजूद थे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











