Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

समाजसेवा में प्रयास का हर प्रयास सराहनीय : आरपी राय

  नौवें स्थापना दिवस को ‘युवा दिवस व प्रयास स्थापना’ के रूप में मनाया गया  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन ने अपने 9...

 

नौवें स्थापना दिवस को ‘युवा दिवस व प्रयास स्थापना’ के रूप में मनाया गया 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन ने अपने 9वें स्थापना दिवस को ‘युवा दिवस एवं प्रयास स्थापना’ के रूप में शहर के हरवंशपुर स्थित सिहांसिनी वाटिका के सभागार में मनाया।
कार्यक्रम का आगाज स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि आर.पी. राय, बालेश्वर सिंह, प्रवीण सिंह, एसएन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलित से हुआ। इसके बाद विशेष क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे चित्रकूट के समाजसेवी इमरान हुसैन उर्फ जुगनू को उत्कृष्ट सेवा सम्मान तो रामजतन यादव, सावित्री पासवान को सराहनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया वहीं उत्कृष्ट छायांकन के लिए श्रुति दत्ता को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि आरपी राय ने कहाकि युवा दिवस पर युवा अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाकर उसके लिए आगे बढ़े। अभिभावक अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें ताकि यही बच्चे आगे चलकर स्वामी विवेकानंद जी की तरह देश व समाज का नाम रोशन कर सकें। समाजसेवा के क्षेत्र में प्रयास का हर प्रयास सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि बालेश्वर सिंह ने कहाकि प्रत्येक युवाओं को स्वामी विवेकानंद को आत्मसात करना चाहिए और अपने अंदर चेतना की नई ऊर्जा विकसित करते हुए लोगों की मदद करनी होगी ताकि मानवीयता को सहेजा जा सकें। अध्यक्षीय सम्बोधन में राणा बलवीर सिंह ने कहाकि अनाज बैंक, नेकी का बाक्स, पशुओं की सेवा, कोरोना काल में भोजन की व्यवस्था आदि जैसे सैकड़ों कार्य प्रयास की  सार्थकर्ता और नेकी की मिसाल है। जो प्रयास की संवेदना का परिचायक है। हर युवा को समय निकालकर संगठन से जुड़कर समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए। आंगतुकों के प्रति आभार जताते हुए प्रयास केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह ने चंद साथियों के साथ शुरू हुआ प्रयास सामाजिक संगठन आज कई प्रदेश के बहुत से शहरों में हजारों असहायों की मदद का सार्थक प्रयास कर रहा है। अंत में जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया। संचालन कवि आदित्य आजमी, ओम नरायन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डीएन सिंह, सचिव इंजी सुनील यादव, इमरान खां, शिवप्रसाद पाठक, रामकेश यादव, धर्मेन्द्र सैनी, धनश्याम मौर्य, शम्भु दयाल सोनकर, डा. वीरेंद्र पाठक, इंजी अमित यादव, रविशंकर सिंह, अंगद साहनी, राजीव विश्वकर्मा, किशन कुमार, सिंगर अमित कुमार सहित सभी सदस्य, पदाधिकारी व सरंक्षणगण मौजूद रहे।






close