संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर माह दिसंबर 2...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर माह दिसंबर 2025 में विभिन्न विभागों को प्राप्त बी, सी एवं डी ग्रेड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में प्राप्त बी ग्रेड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि बैंकवार लंबित लोन से संबंधित पत्रावलियों की समीक्षा करें तथा सबसे अधिक रिजेक्ट होने वाले आवेदनों का निस्तारण करना संबंधित बैंक के मैनेजर से सुनिश्चित कराएं। जल जीवन मिशन की समीक्षा में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि शासन द्वारा धनराशि की प्राप्ति हो गई है, अब कार्यों में तेजी लाकर विभाग की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में जो कार्य 80 से 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो गए हैं, उनको प्राथमिकता से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि ओडीओपी एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में टूल किट वितरण अपेक्षित लक्ष्य के अनुसार सुनिश्चित कराते हुए ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सामूहिक विवाह योजना में रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में सुधार लाने के लिए समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि शासन द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार शत प्रतिशत सामूहिक विवाह कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रवृत्ति योजनाओं में आवश्यक कार्यवाही करते हुए विभाग की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में सुधार लाना सुनिश्चित किया जाए। रु0 50 लाख से ऊपर की अनारंभ परियोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खरिहानी में पार्क हेतु आवास बनाने के लिए जमीन की उपलब्धता है, कार्यदायी संस्था तत्काल मुख्य राजस्व अधिकारी से संपर्क करें। बिलरियागंज थाने में आवास निर्माण, न्याय विभाग से संबंधित निर्माण तथा सैनिक कल्याण के निर्माण कार्यों को कार्यदाई संस्था तत्काल कार्यों को तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। रु0 50 लाख से ऊपर की लंबित परियोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया कि तत्काल निर्माण कार्यों को पूर्ण कराते हुए हैंडओवर करना सुनिश्चित करें तथा जिस परियोजना में कार्य शुरू नहीं हुआ है उसको तत्काल प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत दो सड़के निर्माणाधीन है। अधिशासी अभियंता ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है तथा वह फोन भी नहीं उठाता है। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करते हुए शासन को पत्र प्रेषित करने के लिए निर्देश दिया। जिलाधिकारी को राजकीय निर्माण निगम कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि बिलरियागंज में मल्टी परपज सीड स्टोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, शीघ्र ही इसको पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पर्यटन विभाग के दो काम पूर्ण हो चुके हैं तथा एक कार्य 30 जनवरी 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। रु0 50 लाख से ऊपर की हस्तांतरित होने वाली चार परियोजनाओं के बारे में कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि तेजी से काम चल रहा है, जिसे मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा से आच्छादित परियोजना के कार्यों को उच्च प्राथमिकता से निर्धारित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। रु0 50 करोड़ से ऊपर की परियोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि महुला गढ़वल, इंजीनियरिंग कॉलेज, रेल ऊपरगामी सेतु आदि परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। क्रिटिकल गैप से होने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जहां भी लाइब्रेरी, नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग, कंप्यूटर लैब एवं अन्य जो भी कार्य चल रहे है, उसे किसी अन्य मद से ना कराया जाए।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










