महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में 77 वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत गौरव, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया संवाददाता - बागी न्यूज...

महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में 77 वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत गौरव, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में 77 वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत गौरव, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक डी.पी. मौर्य द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, जिससे सम्पूर्ण वातावरण देशप्रेम से गूंज उठा। अन्य शिक्षकों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का माल्यार्पण किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य एवं उप-प्रधानाचार्य एस. एन. यादव द्वारा गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों ने संविधान, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों तथा राष्ट्रीय एकता पर हिंदी एवं अंग्रेजी में प्रभावशाली विचार भाषण के रूप में प्रस्तुत किए। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति विषय पर आधारित नृत्य एवं लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ‘जहां पांव में पायल, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, संदेशे आते हैं, ऐसा देश है मेरा ,तलवारों पे,खून में तेरी मिट्टी जैसे गीतों पर छात्रों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रबंधक महोदय ने विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों — न्याय, समानता, स्वतंत्रता एवं बंधुत्व को जीवन में अपनाने तथा जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। सभी उपस्थित शिक्षकों -छात्रों ने राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय को-ऑर्डिनेटर आनन्द मौर्य, दिनेश यादव, रामचरण मौर्य, दीपिका सिंह एवं मीनाक्षी अस्थाना,एक्टिविटी इंचार्ज शरद गुप्ता,धीरेंद्र मोहन, प्रेमा यादव का विशेष योगदान रहा। अनुशासनाधिकारी राहुल तिवारी एवं अजय यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर कमलेश यादव, पद्मजपाल सिंह, मेवालाल यादव,अजय यादव,जितेंद्र तिवारी,राधाकृष्ण यादव,राजेश यादव,प्रत्यूष मिश्रा,ओंकार यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन यादव एवं आरोही मोदनवाल के द्वारा किया गया।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695









