Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आगे की प्रक्रिया के बारे मे अवगत कराया जाए : जिला निर्वाचन अधिकारी

  विधानसभा चौक स्थित वेस्ली इंटर कॉलेज के बूथ का डीएम ने किया निरीक्षण संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प...

 

विधानसभा चौक स्थित वेस्ली इंटर कॉलेज के बूथ का डीएम ने किया निरीक्षण

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत आज जनपद आजमगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदेय स्थलों के बूथ पर राजनैतिक दलों के एजेंट की उपस्थिति में बीएलओ द्वारा जन सामान्य को नई आलेख्य मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने विधानसभा आजमगढ़ के अंतर्गत चौक स्थित वेस्ली इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 184, 185, 186, 187, 188, 189, 190 एवं 191 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुपरवाइजर, BLO, BLA एवं जन सामान्य उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची को पढ़ने के बाद जिसका नाम छूट गया है, उसको यह बताया जाए कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आगे अब कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि छूटे हुए लोगों को बताया जाए कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 13 डॉक्यूमेंट में से कोई एक डाक्यूमेंट्स एवं आधार को लगाकर फॉर्म -6 भरकर जमा कर देने पर उनका नाम नई मतदाता सूची में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को इसके संबंध में प्रशिक्षित कर दिया जाए कि उन्हें छूटे हुए मतदाताओं को क्या बताना है तथा कौन-कौन से अभिलेख उन्हें जमा करने हैं, जिसको जमा कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। 






close