संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबारकपुर /आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुबारकपुर इण्डैन गैस एजेंसी के पास बुधवार को देर रात लगभग साढ़े दस ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर /आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुबारकपुर इण्डैन गैस एजेंसी के पास बुधवार को देर रात लगभग साढ़े दस बजे टैक्ररऔर बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है ! मुबारकपुर थाना क्षेत के ओझौली गांव निवासी सूरज जायसवाल(25) पुत्र शकर जायसवाल, बृजेश कन्नौजिया (23) पुत्र राजमन और सन्तविजय (22) पुत्र नरेश और सूरज शर्मा 23वर्ष पुत्र राम केवल शर्मा बुधवार सुबह दो बाइक से खिचड़ी लेकर म ऊ ग ए थे। खिचड़ी शांत रिश्तेदार के पहुंचाकर वापसी के समय मोहम्मदाबाद गोहना दोस्त की जन्म दिन पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। अभी इब्राहीमपुर पहुंचे थे कि उनकी बाइक आटो से टक्कर हो गई।सूरज जायसवाल का हाथ चोटिल हो गया। यहां से सूरज शर्मा ओझौली लौट गया।देर शाम तीनों युवक बाइक सूरज जायसवाल को उपचार कराने को मुबारकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे।जैसे ही उनकी बाइक इण्डेन गैस एजेंसी मुबारकपुर के पास पहुची थी कि तेज रफ्तार से आ रहा टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक सड़क पर जा गिरी और तीनों युवक सड़क पर छिटक गए। हादसे में सूरज जयसवाल और बृजेश कनौजिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सन्तविजय गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में भर्ती कराया। । पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हेतु मोर्चरी हाउस जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक सूरज जायसवाल चार बहन में इकलौता था। बृजेश राजभर तीन भाइयों और दो बहनों में बीच का था। घटना से परिजनों के घर पर कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










