Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

अमीन की मौत से संग्रह अमीन संघ में आक्रोश, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अमीन की मौत से संग्रह अमीन संघ में आक्रोश, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग,...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अमीन की मौत से संग्रह अमीन संघ में आक्रोश, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, कहां प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ हादसा, विभाग में अनुसेवको की नियुक्ति व्यर्थ। संग्रह अमीन संघ के तत्वधान में बुधवार को उपाध्यक्ष शशिकांत वर्मा के नेतृत्व में अमीनो ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा है। आरोप है कि सदर तहसील में संग्रह अमीन पद पर तैनात सुरेश उपाध्याय के लापता होने की सूचना शासन प्रशासन को दी गई थी। लापता होने से तीन दिन बाद मंगलवार को सिधारी थाने से कुछ ही दूर खेत में उनका शव बरामद हुआ। कही न कही प्रशासन की लापरवाही के चलते उनकी हत्या की गई। संघ ने प्रशासन से तत्काल अमीन सुरेश के हत्यारों के गिरफ्तारी और अमीनो के साथ अनुसेवकों के नियुक्ति की मांग की।







close