Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

अयाज़ अहमद ग्राफर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ पटना ने कुशीनगर को 2–0 से हराया

  खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है :   अपर आयुक्त शमशाद हुसैन संवाद...

 


खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है : अपर आयुक्त शमशाद हुसैन

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

अयाज़ अहमद ग्राफर मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट मे पटना ने कुशीनगर को 2-0 से हराया
मुबारकपुर /आज़मगढ़ l रेशमी नगरी मुबारकपुर स्पोर्टिंग ग्राउंड पर आयोजित अयाज़ अहमद ग्राफर मेमोरियल एक फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन का उद्घाटन मैच जिला पटना बिहार और ज़िला कुशीनगर की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुशीनगर को 2–0 से पराजित कर टूर्नामेंट में विजयी हुई।
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना और जुझारू पन का परिचय दिया। कुशीनगर की टीम ने भी कड़ा मुकाबला पेश किया, लेकिन पटना के खिलाड़ियों की सटीक रणनीति और आक्रामक खेल के आगे उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट का उद्घाटन अपर आयुक्त शमशाद हुसैन एवं मुख्य अतिथि एमएलसी शाह आलम ( गुड्डू जमाली) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी शशिमोली पांडे तथा चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए अपर आयुक्त शमशाद हुसैन ने कहा खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। आज के दौर में खेल के साथ-साथ शिक्षा भी उतनी ही आवश्यक है। दोनों के संतुलन से ही एक बेहतर समाज का निर्माण संभव है। इस अवसर पर सभासद अरशद जमाल, विद्यासागर, अमीन अहमद, वकार अहमद सभासासद,बशीर अहमद फैजान एडवोकेट मोहम्मद शाहिद, मसलहुद्दीन, मास्टर सिराज अहमद सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।








close