भाजपा सरकार केवल योजनाओं का नाम बदलने को समझती है विकास : उदय प्रताप राय संवाददाता - बागी न्यूज 24 मऊ । नगर के बुनकर कॉलोनी स्थित जि...
भाजपा सरकार केवल योजनाओं का नाम बदलने को समझती है विकास : उदय प्रताप राय
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मऊ । नगर के बुनकर कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर एक पत्रकार वार्ता आयोजित हुई। पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव ने बताया की मनरेगा को हटाकर जी राम जी योजना जो भाजपा सरकार लाई है वह मजदूर और गरीबों के काम के अधिकार को समाप्त कर रही है । उन्होंने बताया की मनरेगा में 100 दिन रोजगार दिए जाने के गारंटी थी और केंद्र औरराज्य का अंश 90% एवं 10% था। नई योजना में यह 60% एवं 40% का कर दिया गया है। कोई भी राज्य सरकार 40% का अंशदान करने में सक्षम नहीं है ।सभी राज्य सरकारें कर्ज में डूबी हुई हैं। वर्तमान भाजपा सरकार मजदूरों की जिंदगी सुधारने के कार्य से अपने को तौबा करके राज्य सरकारों पर तथा ग्राम पंचायत पर ठोकना चाहती है। मनरेगा के अंतर्गत मजदूर द्वारा काम मांगने पर 15 दिन के अंदर उसे रोजगार दिया जाता था और 100 दिन का रोजगार न मिलने पर उसे मुआवजा पाने का हक था। वर्तमान योजना एक मिशन के रूप में लाई गई है यह कानून नहीं है । भारत सरकार जुमलों की सरकार बन कर के 125 दिन काम देने का वादा करती है लेकिन कोई भी राज्य सरकार अथवा पंचायत 40% अंशदान करके मजदूरों को रोजगार देने में सक्षम नहीं होगी इस प्रकार मजदूरों के काम का अधिकार छीन लिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में जिला प्रवक्ता उदय प्रताप राय एडवोकेट ने बताया की मनरेगा में विगत 10 वर्षों में वर्तमान सरकार में केवल प्रतिवर्ष 52% मानव दिवस सृजित हुआ जबकि मानव दिवस 100 दिन का सृजित होना चाहिए । इस प्रकार यह सरकार पूरी जनता को बेवकूफ बना रही है तथा भारत सरकार की 10 साल पूर्व की सभी योजनाओं का नाम बदलकर अपनी योजना बना रही है। यह सरकार केवल नाम बदलने को विकास समझती है नाम को बदल कर योजना लागू करती है यह सरकार कोई भी योजना अलग से आज तक लागू नहीं कर सकी है। मनरेगा बचाओ संग्राम के कोऑर्डिनेटर श्री रत्नेश राय तथा वरिष्ठ अधिवक्ता उपमन्यु राय ने भी संबोधित किया इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के *महासचिव हफीजुर्रहमान, मनोज गिहार, सुहेल एडवोकेट, फ़हद क़ादिर, अमर नाथ योगी, सचिदानंद राय, मंशा राजभर सहित अनेक लीग उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










