संवाददाता - बागी न्यूज 24 निजामाबाद/आजमगढ़। निजामाबाद के गंधुई में सालों से बंद कोल्ड स्टोर का किसान नेता राजीव यादव ने दौरा किया। निज़ामा...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
निजामाबाद/आजमगढ़। निजामाबाद के गंधुई में सालों से बंद कोल्ड स्टोर का किसान नेता राजीव यादव ने दौरा किया। निज़ामाबाद क्षेत्र के किसानों की जरूरत को देखते हुए मांग की कि सरकार बंद पड़े कोल्ड स्टोर का पुनर्निर्माण कर संचालित करे। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव ने कहा कि निज़ामाबाद में बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन होता है ऐसे में जरूरत तो इस बात की है कि यहाँ नए शीतगृह बनाए जाएं पर सच्चाई यह है कि पूर्वांचल के बड़े कोल्ड स्टोरों में शामिल गंधुई कोल्ड स्टोर सालों बदहाल स्थिति में बंद पड़ा है। कोल्ड स्टोर का दौरा करते हुए राजीव ने कहा कि कोल्ड स्टोर अब सिर्फ बिल्डिंग भर रह गया है उसके साजो सामान सब गायब हो चुके हैँ। ग्रामीणों के मुताबिक सहकारी व्यवस्था के तहत फैक्सफेड और शीत गृह विभाग द्वारा संचालित होता था। ग्रामीण बताते हैँ कि पांच-पांच तल्ला ऊपर-नीचे वाला पूर्वांचल का सबसे बड़ा कोल्ड स्टोर था। मैनपार के 74 वर्षीय किसान राम शकल यादव कहते हैँ कि हमारी जवानी में यह उस दौर में 52 लख में बना था। 1985 में तत्कालीन विधायक चंद्रबली बह्मचारी के प्रयास से तत्कालीन सहकारिता मंत्री बच्चा पाठक ने लोकार्पण किया था। 1988-1989 में किसानों का बड़े पैमाने पर आलू सड़ गया। इतनी बुरी तरह सड़ा था कि पूरे इलाके में बदबू हो गई थी। आलू सड़ने के कारणों पर ग्रामीण स्पष्ट नहीं हैँ, कोई निर्माण में खामी तो कोई बिजली की सप्लाई को बताता है। ग्रामीण बताते हैँ कि तहबरपुर और बिन्द्राबाजार से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था थी। आलू सड़ने के बाद कोल्ड स्टोर चला नहीं, बकाया बढ़ता गया और मौजूदा दौर में करोड़ों के मूल्य और भू भाग पर बना कोल्ड स्टोर खंडहर हो गया है। मायावती सरकार में कोल्ड स्टोर के अधिग्रहण की सूचना पर इलाके के ग्रामीण इकट्ठा होकर धरना-प्रदर्शन करने लगे और सरकार को फैसला वापस लेना पड़ा। सब्जी उत्पादन के सबसे बड़े क्षेत्र निजामाबाद के किसानों को गर्व था कि पूर्वांचल का सबसे बड़ा कोल्ड स्टोर उनके पास है पर आज वह फूलपुर और बेलाइसा के प्राइवेट कोल्ड स्टोर में जाने को मजबूर हैँ।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










