Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

आजमगढ़ : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाकर साफ-सफाई

  आजमगढ़ 09 अप्रैल-- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024) के दृष्टिगत संचारी रोगों से बचाव हेतु जनपद में विशेष अभिय...

 




आजमगढ़ 09 अप्रैल-- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024) के दृष्टिगत संचारी रोगों से बचाव हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई, फॉगिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं नालों की साफ-सफाई करायी जा रही है।

इसी क्रम में ग्राम नोनीपुर लालगंज में संचारी रोगों से बचाव हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक/सुझाव दिया गया। कृषि रक्षा इकाई द्वारा ग्राम पंचायत सुमाडीह विकास खण्ड पवई में राम आशीष यादव एटीएम द्वारा संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ ही डोडोपुर निजामाबाद, सालेहपुर निजामाबाद, मिट्ठनपुर हेयरलाइन निजामाबाद, शंकर पुरायार मोहम्मद निजामाबाद में संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को संचारी रोग से बचाव के सम्बन्ध में उपाय बताये गये। पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम शिवपुर ब्लाक महराजगंज एवं ब्लाक कोयलसा सहित समस्त विकास खण्डों में अभियान चलाकर आमजन को संचारी रोगों से बचाव हेतु सुकर पशुपालकों को आबादी से दूर सुकर पालने की सुझाव दिया गया एवं आवश्यक दवाएं भी वितरित की गयी। इसी के साथ ही पशुओं की नियमित साफ-सफाई करने एवं उनके आस पास की भी सफाई करने के निर्देश दिये गये। विकास खण्ड अतरौलिया, कोयलसा, हरैया एवं अजमतगढ़ में संचारी रोग की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। 

इसी के साथ ही स्कूलों में छात्र/छात्राओं को भी संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया गया एवं जनपद के विभिन्न ग्राम/ब्लाकों एवं नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया।

close