संवाददाता - बागी न्यूज 24 बरदह,आजमगढ़। जनपद में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि वादी की 13 वर्षिय पुत्र...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
बरदह,आजमगढ़। जनपद में वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि वादी की 13 वर्षिय पुत्री जो मन्द बुद्धि की है को विपक्षी गंगा पाण्डेय पुत्र कमलाकान्त पाण्डेय अपने घर में ले जाकार उसका कपड़ा उतार दिया उसके स्तन को पकड़कर छेड़खानी कर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में दाखिल किया कि दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144,24 धारा 376 (3) भादवि व 42 पास्को एक्ट बनाम गंगा पाण्डेय उपरोक्त पंजीकृत किया गया । आज प्र0नि0 अखिलेश कुमार मौर्य मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गंगा पाण्डेय पुत्र कमलाकान्त पाण्डेय ग्राम हरिरामपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को अभियुक्त के घर दबिश देकर अभियुक्त को उसके घर बहद ग्राम हरिरामपुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।