वोटिंग के रूझान बता रहे है बन रही है इंडी गठबंधन की सरकार - डॉ. अभिषेक राय संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। झूठे वायदे कर...
वोटिंग के रूझान बता रहे है बन रही है इंडी गठबंधन की सरकार - डॉ. अभिषेक राय
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। झूठे वायदे करने वाली है भाजपा की सरकार, जनता के सामने आ चुका और हमारी जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है और भाजपा सरकार में नव जवान लड़कों के उपर फर्जी फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का काम किया है जनता को किसी प्रकार की सुख सुविधा पंद्रह साल में नहीं मिल पायीं है ऐसे सरकार को अब यही जनता उखाड़ फेंकने का समय आ गया है साकिल चुनाव चिन्ह पर वोट देकर भारी बहुमत से जीताने का काम करेगी यही जनता लालगंज लोकसभा समाजवादी पार्टी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव उर्फ डब्बू यादव वर्तमान ग्राम प्रधान के साथ में सुन्दर लाल इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य गौरी शंकर यादव प्रचार के साथ साथ और लालगंज विधानसभा के सपा विधायक बेचई सरोज ने लालगंज विधानसभा के कई क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को जनसंपर्क कर लोकसभा प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज को विजयी बनाने की अपील की। इसके पूर्व में श्रीकान्त पुर नाऊपुर अगेहता बरसेरवा गोसाईगंज रामपुर दौना कटौली रसुल पुर दुधरा चैकी गोपालपुर बच्छीनी धराग में हुई सेक्टर प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में वोटिंग के रूझान बता रहे हैं कि इंडी गठबंधन बहुमत की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में हर एक कार्यकर्ता का कर्तव्य बनता है कि वह अपने अपने क्षेत्रों से अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज के समर्थन में वोट डलवाएं। तभी गठबंधन में समाजवादी पार्टी मजबूत होगी। हाजी इसरार ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो घोषणापत्र के सभी वायदे लागू होंगे ताकि बेरोजगार, किसान समेत सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान होगा। साथ ही युवाओं को एक लाख की गारंटी के साथ रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दस वर्ष के कार्यकाल में महंगाई, बेरोजगारी से सभी वर्ग परेशान है। किसान, नौजवान की हालत इतने खराब हो गए हैं कि वह निराशा में आत्महत्या भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम किसान नौजवान महिलाओं बेरोजगार को रोजगार देकर उनके जीवन को अच्छे तरीके से जीने का अधिकार देंगे। अग्नि वीर योजना को बंद करके पुरानी योजना बहाल करेंगे जिससे हमारे नौजवान लड़की लड़को को पूरी सुविधा दी जा सके। गरीब महिलाओं की मुखिया को 8ः30 हजार प्रतिमाह ,एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा। मनरेगा मजदूरों को मजदूरी बढ़ाकर 400 कर दी जाएगी। किसानों को उनके उपज का सही मूल्य दिलाया जाएगा। इस अवसर पर शयामकन्हैया जिला पंचायत सदस्य दुलार यादव पूर्व प्रधान अरुण कुमार यादव पूर्व प्रधान लालबहादुर यादव पुर्व प्रधान गनपति राजभर पूर्व प्रधान नसीम राहुल यादव जय करन यादव बेचन गिरी बंशू यादव सुनिल यादव रोहित यादव प्रधान रंजीत यादव राम आसरे यादव संतोष यादव रामान्द राम डाक्टर रामसेवक कनौजिया मनोज राजभर पारस नाथ राजभर पंकज राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।