फर्जी “PM KISAN YOJANA (.APK)” ऐप/लिंक व इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिये 110 करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ : 15 अ...
फर्जी “PM KISAN YOJANA (.APK)” ऐप/लिंक व इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिये 110 करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गैंग का भंडाफोड़ : 15 अभियुक्त गिरफ्तार
23 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, 15 सिम सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व घटना में प्रयुक्त
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l डॉ0 अनिल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम के पर्यवेक्षण में थाना साइबर क्राइम की पुलिस टीम द्वारा संगठित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के साइबर क्राइम गैंग का बड़ा पर्दाफाश किया गया है। गैंग के कुल 15 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए ! अवगत कराना है कि मुकदमा अपराध संख्या 37/2025, धारा 318(4), 111(4), 317(2) BNS तथा 66D IT Act की विवेचना के दौरान दिनांक 30.11.2025 को दो अभियुक्तों 1. परवेज अन्सारी व 2. मो0 कलीम कि गिरफ्तारी की गयी थी, जिसमें मुखबिर व तकनीकी इनपुट के आधार पर ज्ञात हुआ कि मुख्य वांछित अभियुक्त समद उर्फ इमरान अपने गैंग के सदस्यों के साथ लखनऊ में किसी बड़े साइबर फ्रॉड की तैयारी में है। इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम लखनऊ पहुंचे। हुसड़िया चौराहे के पास दबिश देकर इमरान उर्फ समद व अर्जुन सिंह को दिनांक- 07.12.2025 को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर GMC होटल व Precious BNB होटल में छापेमारी कर क्रमशः 13 अन्य अभियुक्त पकड़े गए जिनके पास से कार ग्रान्ड विटारा व अंतिम चरण में होटल पर आई कार I-20 से आए तीन अन्य आरोपी- मोनू चौरसिया, सुल्तान अंसारी व बृजेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। अपराध का तरीका (Modus Operandi) गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा एक संगठित साइबर फ्रॉड रैकेट संचालित किया जा रहा था, जिसके प्रमुख तथ्य निम्नवत हैं ! गैंग द्वारा Instagram ID -“Accountwala 9334” बनाकर लोगों को खाते/ATM/SIM देने पर मोटा कमीशन देने का झांसा दिया जाता था। खाता धारकों से ATM कार्ड, रजिस्टर्ड SIM व बैंक विवरण प्राप्त किया जाता था। गैंग के तकनीकी सदस्य APK फाइल तैयार कर (PM किसान योजना, E-CHALAN,) व्हाट्सऐप पर भेजते थे, जिससे पीड़ितों के मोबाइल हैक कर उनके बैंक खातों से धन निकाल लेते थे। कॉरपोरेट/करेंट खातों में धोखाधड़ी से प्राप्त धन को इन्हीं फर्जी खातों के माध्यम से निकालकर व ट्रांसफर कर गैंग अपना कमीशन प्राप्त करता था। पकड़े गए मोबाइलों की प्रारंभिक जांच में 121 बैंक खातों से जुड़ी सूचनाएँ आई जिसमें कुल 31 बैंक खातों पर व 186 NCRP (नैनीताल रूद्रपुर व आन्द्रप्रदेश) में शिकायते दर्ज है। थाना साइबर क्राइम आज़मगढ़ की सराहनीय कार्यवाही से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय साइबर फ्रॉड गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है। बरामद मोबाइल व खातों का तकनीकी विश्लेषण के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्तों द्वारा दौराने पूछताछ बताया गया कि हम दूसरो के बैंक खातो का प्रयोग करके अन्य राज्यों से जरिये एटीएम पैसो कि निकासी करते है, जिससे हमारी पहचान न हो सके।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











