मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 जून को वाराणसी में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए किया बै...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 जून को वाराणसी में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए किया बैठक
संवाददाता - बागी न्यूज 24
वाराणसी /उत्तर प्रदेश ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचकर कर संबंधित अधिकारियों व नगर निगम को निर्देश दिया कि तीसरी बार शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री के प्रथम काशी आगमन पर पूरे शहर में भव्य स्वागत की तैयारी की जाए 18 जून को वाराणसी में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां कर लिया जाएं। तथा बकरीद पर्व को देखते हुए पर्व से पहले और बाद में विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। त्योहार और प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए उन्होंने पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। शहर में पेयजल समस्या के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। बिजली की समस्या को देखते हुए सीएम ने निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए और यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसी भी हालत में बिजली कटौती न हो। अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने राजातालाब के मेहंदीगंज में आयोजित होने वाले "किसान संवाद" कार्यक्रम के दौरान छाया, हवा, पानी आदि की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।


