संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। बकरीद के चंद रोज पहले शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद् गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ गोरक्ष प्रांत के पदाधि...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। बकरीद के चंद रोज पहले शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद् गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ गोरक्ष प्रांत के पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित एक पत्रक सौंपकर गोरक्षा संवधर्न एवं संरक्षण के लिए जिला प्रशासन को आगाह किया है और चेतावनी दिया है कि कुर्बानी के नाम पर बेसहारा गौवंश व दुधारू जानवर का वध कर माहौल बिगाड़ा जाए उससे पहले इन्हें संरक्षित किया जाए। बावजूद इसके अगर इस तरह की घटना घटित हुई तो जिला प्रशासन दोषी होगा और गोरक्षा विभाग चुप नहीं बैठेगा।
डीएम को सौंपे गए पत्रक में विहिप प्रांत सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल ने कहाकि संगठन को जानकारी प्राप्त हुई है कि जनपद के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में बकरीद के मौके पर भारी संख्या में बेसहारा गौवंश तथा दुधारू जानवर एवं प्रकृति का सहयोग करने वाले जीव जंतुओं की सामूहिक सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी के नाम पर हत्या कर सामाजिक समरसता एवं सौहार्द को बिगाड़ने का षड्यंत्र कुछ अराजक तत्वों द्वारा किया जा सकता है। ऐसे में समय रहते जनपद के सभी एसडीएम व थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाए कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग हो और असामाजिक तत्वों एवं गौ-तस्करों को चिन्हित करके विधि संगत कठोर कार्यवाही किया जाए। ऐसा नहीं किया गया तो विश्व हिन्दू परिषद् गोरक्षा विभाग अपने स्तर से गोरक्षा संवर्धन एवं संरक्षण को बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। विहिप गोरक्षा प्रांत संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी ने कहाकि पशुपालन, वन एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा बेसहारा गौवंश को सार्वजनिक स्थानों से पकड़कर गौआश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए तथा साथ ही साथ गौ-आश्रय स्थलों की लचर व्यवस्था को भी सही कराया जाए। ऐसी परिस्थिति में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरुद्ध विधि संगत कठोर कार्यवाही करने का निर्देश दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहाकि जिला प्रशासन इन बिन्दुओं को लेकर गंभीर रहे अन्यथा सामाजिक समरसता एवं सौहार्द बनाने के लिए गोरक्षा विभाग स्वयं कदम उठाने को बाध्य होगा।
प्रतिनिधिमंडल में आरपी राय सोनू प्रांत अध्यक्ष, दीनानाथ जी प्रांत उपाध्यक्ष, पवन जी लोकदायित्व, मनोज सिंह जिलाध्यक्ष, शशांक तिवारी जिलामंत्री, दिनेश सिंह, अरविन्द मोदनवाल नगर अध्यक्ष, राघवेन्द्र मिश्र, शिशिर अस्थाना, सूरज पांडेय, उत्कर्ष सिंह, हरेन्द्र मौर्य भाजपा, किशन मोदनवाल, सूरज निषाद, अमन मोदी, हिमांशु राज, अंकुर गुप्ता, अनूप पांडेय, मकर ध्वज यादव, गौरव गुप्ता, सोनू विश्वकर्मा, राजा बाबू प्रजापति आदि मौजूद रहे।


