संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जिला पंचायत के अधिकारियों ने 125 लाख की लागत का पूर्व में कराए गए सात कार्यों का टेंडर जारी किया। प...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जिला पंचायत के अधिकारियों ने 125 लाख की लागत का पूर्व में कराए गए सात कार्यों का टेंडर जारी किया। प्रशासनिक जांच में इसकी पुष्टी हुई है। इस मामले में प्रशासन ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। इसमें दोषी इस्टीमेट बनाने वाले जेई,सहायक अभियंता, अधिशासी अभियंता,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत,जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन विभागीय लापरवाही व मिलीभगत से अभी भी शासन स्तर से कार्यवाही नहीं हो पाई है।
मामले को शिकायत भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सीडीओ परीक्षित खटाना से की थी।इसके बाद सीडीओ परीक्षित खटाना ने नौ सदस्यीय टीम गठित की थी। प्रशासनिक जांच में शिकायत सही मिली थी।
भाजपा जिला अध्यक्ष की ओर से सौंपे गए शिकायत पत्र के अनुसार जिला पंचायत की ओर से 6 दिसंबर 2023 को इसकी निविदा निकली गई थी। निविदा की डेडलाइन 26 दिसंबर 2023 तक की गई थी। इसके कुल 106 कार्य दर्शाए गए । इसमें सात कार्य ऐसे है जो पूर्व में ही हो चुके है।
इस शिकायत को सीडीओ परीक्षित खटाना ने संज्ञान में लेकर जांच करने के निर्देश दिए।
सीडीओ में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम गठित की।कमेटी की ओर से सात कार्यों की जांच की गई। इसमें से साथ कार्यों को पूर्व में होने की शिकायत सही पाई गई।कमेटी ने जांच तैयार कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया है।डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी। जिन कार्यों के जांच की शिकायत की गई थी वह पल्हना ब्लॉक के ग्राम खुरुसो में सीसी का और इसी ग्राम में लेपन कार्य, मार्टिनगंज ब्लॉक के दीदारगंज में लेपन का कार्य,दीदारगंज के खेतासराय में रोड का लेपन कार्य,पल्हनी ब्लॉक के पटखौली में सीसी रोड का कार्य,अहिरौल ब्लॉक के लेदौरा मार्ग पर सीसी रोड का कार्य,लालगंज ब्लॉक के सलेमपुर मार्ग पर लेपन कार्य,ब्लॉक तहबरपुर ग्राम तिरमुहानी पिचरोड से दुर्ग मंदिर तक सीसी रोड का कार्य जो कई माह पूर्व कराया जा चुका था।
मामले को शिकायत भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने सीडीओ परीक्षित खटाना से की थी।इसके बाद सीडीओ परीक्षित खटाना ने नौ सदस्यीय टीम गठित की थी। प्रशासनिक जांच में शिकायत सही मिली थी।
भाजपा जिला अध्यक्ष की ओर से सौंपे गए शिकायत पत्र के अनुसार जिला पंचायत की ओर से 6 दिसंबर 2023 को इसकी निविदा निकली गई थी। निविदा की डेडलाइन 26 दिसंबर 2023 तक की गई थी। इसके कुल 106 कार्य दर्शाए गए । इसमें सात कार्य ऐसे है जो पूर्व में ही हो चुके है।
इस शिकायत को सीडीओ परीक्षित खटाना ने संज्ञान में लेकर जांच करने के निर्देश दिए।
सीडीओ में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम गठित की।कमेटी की ओर से सात कार्यों की जांच की गई। इसमें से साथ कार्यों को पूर्व में होने की शिकायत सही पाई गई।कमेटी ने जांच तैयार कर रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया है।डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी। जिन कार्यों के जांच की शिकायत की गई थी वह पल्हना ब्लॉक के ग्राम खुरुसो में सीसी का और इसी ग्राम में लेपन कार्य, मार्टिनगंज ब्लॉक के दीदारगंज में लेपन का कार्य,दीदारगंज के खेतासराय में रोड का लेपन कार्य,पल्हनी ब्लॉक के पटखौली में सीसी रोड का कार्य,अहिरौल ब्लॉक के लेदौरा मार्ग पर सीसी रोड का कार्य,लालगंज ब्लॉक के सलेमपुर मार्ग पर लेपन कार्य,ब्लॉक तहबरपुर ग्राम तिरमुहानी पिचरोड से दुर्ग मंदिर तक सीसी रोड का कार्य जो कई माह पूर्व कराया जा चुका था।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695