संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। आजमगढ़ से वाराणसी रोड पर बिना कार्य पूरा हुए टोल टैक्स लेना व मुहम्मदपुर से फरिहा निजामाबाद वाले रोड...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। आजमगढ़ से वाराणसी रोड पर बिना कार्य पूरा हुए टोल टैक्स लेना व मुहम्मदपुर से फरिहा निजामाबाद वाले रोड पर लोहे का बैरियर लगाकर अवरूद्ध रास्ता करने के सम्बन्ध में। जिलाधिकारी से मिला सौपा ज्ञापन आजमगढ़ से वाराणसी रोड पर बिना कार्य पूरा हुए टोल टैक्स लेना आरम्भ कर दिया गया है एंव मुहम्मदपुर से फरिहा निजामाबाद वाले रोड पर लोहे का बैरियर लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर के टोल टैक्स वाले रास्ते पर जाने के लिए मजबूर करके टोल टैक्स वसूली कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे जनता में काफी असन्तोष है व शासन प्रशासन के प्रति एक खराब सन्देश जा रहा है।
उक्त के सम्बन्ध में यह भी अवगत कराना है कि आजमगढ़ से वाराणसी रोड पर ही पाण्डेयपुर से पहले टोल टैक्स चालू किया गया था, जो जनता के विरोध के कारण रास्ता अपूर्ण होने के कारण ही टोलटैक्स को बन्द कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में उसी मार्ग पर आजमगढ़ जनपद के अन्र्तगत टोल टेक्स लेना कहाँ तक न्यायोचित है।
अतः आपसे अनुरोध है कि जब तक आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक टोल टैक्स की वसूली बन्द कराने एंव मुहम्मदपुर से फरिहा निजामाबाद वाले रोड पर लगे लोहे का बैरियर को तत्काल हटवाया जाय, जिससे शासन प्रशासन के प्रति जनता में एक सही सन्देश जा सके।