जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान के शुरुआत की हुई बैठक संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। बुढनपुर अहरौला विकासखंड अहर...
जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान के शुरुआत की हुई बैठक
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। बुढनपुर अहरौला विकासखंड अहरौला पर आज दिन शुक्रवार को दिन के 11ः00 सभी विभागों के अधिकारियों और सचिवों प्रधानों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अहरौला आलोक कुमार ने की जिसमें संचारी रोगो पर नियंत्रण और मिशन दस्तक अभियान पर चर्चा करते हुए 1 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक संचारी रोग अभियान की शुरुआत की जा रही है और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा,इसको 100ः सफल बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार ने कहा बारिश का समय शुरू हो रहा है और तमाम तरह की संक्रमित बीमारियां पैदा होगी जिससे आमजन को कई तरीके की बीमारियां उत्पन्न होगी ऐसे में इसके रोकथाम के लिए अभी से हमें तत्परता दिखाते हुए शासनादेश के अनुसार अपने कार्यों को सही रूप से करते हुए इस अभियान को सफल बनाना है और इसके अंतर्गत गांव के अंदर साफ सफाई व्यवस्था कूड़े का सहित रूप से निस्तारण खुले में शौच को रोकना और नालियों की सफाई ब्लीचिंग और कीटनाशक दावों का छिड़काव नालियों के आसपास और जमे हुए गंदे पानी के ऊपर ब्लीचिंग और चूने का छिड़काव करने की व्यवस्था की जाए और गंदे पानी का जमाव न होने दें फागिंग कराने के साथ एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराया जाए इससे डेंगू और मलेरिया का बचाव होगा बच्चों को नियमित टीकाकरण कराया जाए गांव में हर व्यक्ति अपने अगल-बगल साफ-सफाई रखें मच्छरदानी का प्रयोग करें स्वच्छ पेयजल ही पिए और सभी ग्राम प्रधानों का सहयोग लेते हुए आशा आंगनबाड़ी स्वास्थ्य कर्मी सभी लोग ग्राम पंचायत सचिवों का सहयोग लेकर इस व्यवस्था को सुनिश्चित करें एडियो पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा ग्राम पंचायतें ग्राम सचिव के माध्यम से ग्राम निधि के राज्य वित्त से साफ सफाई व्यवस्था पर व्यय करेगी और हर खर्च का सही रूप से फाइल बनाएंगे और हर एंगल का फोटो रहना चाहिए सफाई कर्मी अपने कार्यों का सही रूप से निर्वहन करेंगे और अपने-अपने गांव के कलेक्टर को साफ सफाई व्यवस्था से सुसज्जित करेंगे ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला के प्रभारी डॉक्टर मोहनलाल ने कहा कि गांव के अंदर इस अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने जाने चाहिए और तभी जाकर हम इस अभियान को सफल कर पाएंगे स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य अंतर्विभागीय टास्क फोर्स के कर्मचारी इस बैठक में शामिल हुए। जिसमे ,जनमानस के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये सभी बेहतर कार्य करने को निर्देश दिये।गए इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार एडियो पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव सीडीपीओ मोहम्मद जुनैद प्रभारी सीएससी मोहनलाल बीपीएम राजेंद्र गुप्ता शैलेंद्र चैबे पप्पू मौर्य एडियोएजी शैलेंद्र द्विवेदी हो विभूति सिंह रूपचंद खंड प्रेरक और सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश यादव, अरुण कुमार , प्रतीक सिंह, बीरेंद्र यादव, सौरभ कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695