संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में 15 से 2...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में 15 से 21 जून तक प्रत्येक जनपद में योग सप्ताह के आयोजन कराने हेतु प्राप्त निर्देश के क्रम में रिजर्व पुलिस लाइन, आजमगढ़ में *शपुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ के निर्देशन में आज पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाईन आजमगढ़ में योगाभ्यास सप्ताह का शुभारम्भ कराया गया । योगाभ्यास का अभियान दिनांक 15.06.2024 से एक सप्ताह तक चलाया जायेगा जिसके क्रम में आज रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात आजमगढ़ विवेक त्रिपाठी की उपस्थिति में कुल लगभग 150 पुलिस कर्मियों को (प्रतिसार निरीक्षक 01, उ0नि0- 05, हे0का0/का0-133 व महिला आरक्षी-10) योग प्रशिक्षक अरविन्द द्वारा योगाभ्यास कराया गया ।