संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओझौली में पिछ्ले पन्द्रह दिनों से बिजली का ट्...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर,आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ओझौली में पिछ्ले पन्द्रह दिनों से बिजली का ट्रान्सफार्मर जल जाने से विद्युत आपूर्ति ठप है।रात को गांव में अंधेरा पसरा होता है।जले हुए ट्रान्सफार्मर को न बदलने के कारण ग्रामीणो का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा और विद्युत उप केन्द्र मुबारकपुर पर एकत्र हुए और विरोध में विद्युत उप केन्द्र का ग्रामीणों ने घेराव किया
मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम ओझौली में विद्युत आपूर्ति हेतु सौ के वी ए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया है।यह पिछले पन्द्रह दिनों से जला पड़ा है। ओझौली गांव के लगभग तीन सौ घर विद्युत उपभोक्ता बुरी तरह से प्रभावित है। नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने को लेकर लगातार विद्युत उप केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारियों का चक्कर काट रहे हैं। कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज ग्रामीण लगभग चालीस पचास की संख्या में महिलाएं व पुरुष पहुंचे और विरोध में विद्युत उप केन्द्र मुबारकपुर का घेराव किये।इस दौरान विद्युत उप केन्द्र के अधिकारी व कर्मचारियों से जमकर नोकझोंक हुई। ग्रामीण सुधीर सिंह का कहना है कि हम प्रार्थीगण की सुनवाई नहीं हो रही है विभागीय अधिकारी जेई धिरज पटेल द्वारा वहीं हम सभी लोगों पर एफ आई आर करवाने की धमकी भी दी जा रही है हम सभी लोग अपनी समस्या सुना रहे हैं। उल्टा हम पर एफआईआर की धमकी दी जा रही है।महिला सावित्री देवी ने कहा कि ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विभागीय कर्मचारी द्वारा धन की भी मांग कर रहे हैं। वहीं जेई धीरज पटेल ने कहा कि सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। वर्कशॉप से ट्रांसफार्मर मिल जाएगा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और समझा बुझाकर मामला शांत कराया।