संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबारकपुर,आजमगढ़। मोहम्मदाबाद गोहाना में स्थित प्रेम हॉस्पिटल में उपचार हेतु हर तरह के काबिल एव...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर,आजमगढ़। मोहम्मदाबाद गोहाना में स्थित प्रेम हॉस्पिटल में उपचार हेतु हर तरह के काबिल एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में मरीजों का इलाज किया जाता है इसी करम में न्यूरोलॉजी साइकैटरिस्ट संबंधित रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह एमबीबीएस एमडी द्वारा सफल इलाज किया जाता है जिससे मरीजों को काफी फायदा पहुंचाया है महीनों से इधर-उधर भटक रहे हैं असहाय गरीब मरीज (हरेंद्र ग्राम रसड़ा) आखिरकार डॉक्टर शिव प्रकाश सिंह के यहां पहुंचकर उनके द्वारा इलाज के दौरान पूरी तरह से स्वस्थ होने पर घर पहुंचा जिससे परिवार वाले काफी खुश हैं डा, साहब का बहुत बहुत धन्यवाद करते हुए आंखें नाम हो गई। जिसकी चर्चा आज क्षेत्र में जोरों पर चल रही है बताया जाता है कि डॉक्टर प्रवीण कुमार मद्धेशिया का एक ही उपदेश था की गरीब कमजोर और सहाय व्यक्ति का सफल इलाज के लिए पैसे के भाव में दूर दराज इलाज नहीं जाना पड़े । गरीब मजदूर की पीड़ा को देखते हुए मऊ जिले के मोहम्मदाबाद में ही प्रेम हॉस्पिटल में नियूरखी जो कि आज सफल इलाज के लिए प्रसिद्ध हो चूका है।