संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। नवरात्रि एवं आगमी दशहरा पर्व के अवसर पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। नवरात्रि एवं आगमी दशहरा पर्व के अवसर पर आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम एवं खाद्य पदार्थो की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य जाँच दल द्वारा छापेमार कार्यवाही करते हुए आज जाफरपुर से सिंघाडे का आटा, बिलरियागंज से सिंघाडे का आटा, मूंगफली का दाना तथा बर्फी का नमूना एवं निजामाबाद से साबूदाना तथा मेंहनगर से किसमिस व सांवा के चावल का नमूना संकलित किया गया तथा 48 किग्रा0 मूंगफली का दाना रू0 7,680 का सीज किया गया। उक्त समस्त नमूने जांच हेतु लखनऊ प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। आज कुल 07 नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु प्रेषित किये गये। अब तक कुल 35 नमूने अभियान में संग्रहित किये गये।
सहायक आयुक्त (खाद्य)- आजमगढ़ सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त छापेमार की कार्यवाही आगामी त्यौहारों तक अनवरत जारी रहेगी। छापेमार दल द्वारा विभिन्न स्थानों पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया, जिसमें लोगों को समझाया गया कि व्रत में फलाहार से सम्बन्धित खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण करने के बाद ही उसका उपभोग करें। खाद्य कारोबारकर्ताओं को चेतावनी दी कि प्रतिष्ठान में साफ-सफाई एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता सुनिश्चित करें तथा जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं के पास वैध खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति नहीं है वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें, अन्यथा बिना खाद्य पंजीकरण व अनुज्ञप्ति लिए खाद्य कारोबार करते हुए पाये जाने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर दी जायेगी। उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रजनीश कुमार, गोविन्द यादव, कीर्ति आनन्द, संजय कुमार तिवारी, सुचित प्रसाद, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, अमर नाथ, श्रीमती बेबी सोनम शामिल रहें।