संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबारकपुर,आजमगढ। सुर्य उपासना का महान पर्व डाल छठ गुरुवार ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर,आजमगढ। सुर्य उपासना का महान पर्व डाल छठ गुरुवार को नगर सहित ग्रामीण अंचलों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण से सूर्य देव भास्कर को देखकर व्रती महिलाओं ने पुत्र दीर्घायु के साथ ही जगत कल्याण की कामनाएं की उक्त महान पर्व नगर के थाना स्थित पोखरें के ठीक सामने,समौधी स्थित कच्चा पोखरें पर शाम होते-होते पाव रखने की कहीं जगह नहीं रही लोगों द्वारा सप्ताह पूर्व से ही अपने-अपने वेदियों को बनाने एवं जगह सुरक्षित करने का कार्य बदस्तूर जारी रहा किसके साथ हुई विभिन्न प्रकार के फलों सहित भास्कर दीनानाथ को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को साफ सुथरे स्थान पर बनाया गया सुरक्षा की दृष्टि से निहारनंदन कुमार एवं चैकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने क्षेत्र का भ्रमण करने और घाटों का निरीक्षण करने लोगों को अधिक पानियों में न प्रवेश करने का सुझाव देते देखा गया।