संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। नवम्बर तहसील लालगंज के सभागार में उप जिलाधिकारी लाल...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। नवम्बर तहसील लालगंज के सभागार में उप जिलाधिकारी लालगंज श्याम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पराली जलाने की रोकथाम के लिए एक बैठक आयोजित की गयी।
उपजिलाधिकारी लालगंज श्याम प्रताप सिंह ने कहा कि किसान पराली खेतों में जलाने की बजाय पशुओं के लिए चारा संरक्षित करें।और साथ ही पर्यावरण की रक्षा करने मे भी योगदान दे। परली निस्तारण के लिए मल्चिंग,हैप्पी फीडर एसएमएस, कस्टम हायरिंग सेंटर तथा गन्ना कोऑपरेटिव सोसायटी तथा समूह के पास उपलब्ध फीड चाँपर का उपयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही किसान द्वारा सूचना देने पर गौशाला हेतु उक्त पुआल को सुरक्षित किया जाएगा। किसी भी परली मॉर्निंग में लेखपाल तथा ग्राम प्रधान फर्स्ट रिस्पांडर होंगे किसी भी पैरोडी की घटना से संबंध किस के विरुद्ध आर्थिक जुर्माना, प्राथमिक की खरीद केंद्र पर ब्लैक लिस्ट करना, किसान सम्मान निधि से वंचित करना तथा अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ रोक दिए जाने संबंधित कई कार्रवाई की जाएगी। सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया है कि अपने गांव में बैठक कराकर,डूग्गी पिटवाकर कोई भी पराली न जलाएं। फसल कट रही है कोई भी घटना न हो सतर्क रहने की जरूरत है। पिछले वर्ष जिले में सबसे ज्यादा घटनाएं लालगंज तहसील में हुई है। इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए। अन्यथा संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। तहसीलदार लालगंज शैलेश कुमार ने कहा कि आईजीआरएस संदर्भों की समीक्षा स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा एवं शासन स्तर पर नियमित रूप से की जाती है। इसलिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की प्रति सभी को संवेदनशील रहने की जरूरत है। इस मौके पर तहसीलदार लालगंज शैलेश कुमार, बीडीओ लालगंज आलोक कुमार सिंह, कोतवाल देवगांव विनय कुमार मिश्रा,थानाध्यक्ष तरवा और मेहनाज पुर आदि लोग उपस्थित थे।