निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन संवाददाता - बागी न्यूज 24
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। मां की पुण्यतिथि पर पुत्र ने किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन। डॉ नवीन दुबे के द्वारा अपनी मां स्व आशा दुबे की 11वी पुण्यतिथि पर रविवार को बदरका स्थित निज आवास व आशा मेमोरियल होम्यो क्लिनिक आशा निलय पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ परिवारजनों ने पंकज दुबे, रश्मि शर्मा, ललित दुबे, घनश्याम दुबे, जयप्रकाश दुबे, अनुपमा दुबे व होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों द्वारा स्वरू आशा दुबे के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसके बाद शिविर में दंत, नेत्र, कान, हड्डी, सास, गुर्दा, लिवर, स्त्री रोग, बाल रोग जैसे सभी प्रकार के रोग विशेषज्ञों द्वारा लगभग 465 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का भी निःशुल्क वितरण किया गया। डॉ नवीन दुबे ने कहा कि पिछले दस वर्षों से अपनी मां की पुण्यतिथि पर इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करता रहता हु ताकि जो भी मरीज इलाज के अभाव में वंचित रह जाते है ऐसे जरूरतमंदों तक इलाज व दवा पहुंचा सकू। इस दौरान डॉ भक्तवत्सल, डॉ राजकुमार राय, डॉ अजय कुमार राय, डॉ बी पाण्डेय, डॉ देवेश दुबे, डॉ गिरीश चंद्र सिंह, डॉ राजीव पाण्डेय, डॉ रणधीर सिंह, डॉ अभिषेक राय, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ नरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ सिद्धांत चित्रांश, डॉ एस सी सैनी, डॉ नेहा दुबे, डॉ नीरज सिंह, डॉ एच पी त्यागी, डॉ अनिल पाण्डेय, डॉ अफजल, डॉ सी.जी मौर्य, डॉ अलका यादव आदि मौजूद रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695



