बीड़ी मजदूरों के मसीहा का० कतवारू की मनाई गई पुण्यतिथि संवाददाता - बागी न्यूज 24
बीड़ी मजदूरों के मसीहा का० कतवारू की मनाई गई पुण्यतिथि
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जनपद बाल्मीकी, दुर्बासा, दत्तात्रेय जैसे मनीषियों की तपस्थली तमसा तट पर स्थित पावन धरती जिसे कालान्तर में आजमगढ़ कहा गया है। महापडित राहुल सांकृत्यायन, अल्लामा शिवली नोमानी, पं० अयोध्या सिंह उपाध्याय, कैफी आजमी जैसे निधान साहित्यकार का० जय बहादुर सिंह, का० तेजबहादुर सिंह, का० झारखण्डेय राय, मुक्तिनाथ उपाध्याव बागेश्वरी यादव, बाबू विश्राम राय, बन्द्रजीत यादव और रामनरेश यादव जैसे नेताओं की ही न ही जन्म दिया वरन अनेक कलाकारों, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और रंग कर्मियों को भी अपनी धरती के अन्न जल से पालन पोषण कर इस जनपद का नाम विश्व मंच रंग मंच तक पहुंचा दिया। का० कतवारू राम गोड़ भी इसी पवित्र धरती के अनमोल रत्न थे जिन पर समस्त जनपद का गर्व था क्योंकि आज आपकी कोटि का कोई भी धारा प्रवाह जनपद में ही नहीं समीपवर्ती जिलों में में भी दिखाई नहीं देता। 5 सितम्बर 1930 को नगर के आजमगढ़ के तकिया चकला मुहल्ले के एक निर्धन परिवार में जन्म लेकर भी अपने निर्बल आत्मा नहीं बल्कि स्व० सुखराज राम गोड़ के घर पर अपने चाचा पुरूषोत्तम गाँड जो सन् 1942 के आन्दोलन में जेल गये थे सन्निकट रहकर अपने देश भक्ति और स्वतंत्रता का अमर पाठ पढ़ा 1942 में आपको पुलिस हिरासत में 24 घंटे रखकर मात्र इस लिये छोड़ दिया गया क्योंकि आप उस समय मात्र 12 वर्ष के एक नाबालिग बच्चे थे। गोहल्ला तकिया बकला के पास बीड़ी के कई कारखाने थे जिनमें मजदूरों की दयनीय दशा देखकर आपने उन्हें संगठित करने की ठान ली बीडी श्रनिकों के नेता के रूप में चुने जाते ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आपको वर्ष 1944 में सहर्ष सदस्यता प्रदान की। 1991 में आपने अपनी कर्मठता और लगन के बलबूते पर बीड़ी मजदूरों की एक माह तक चली जोरदार हड़ताल को सफल नेतृत्व किया और। उन्हें विजय भी दिलाया। परिणाम यह है कि आज पंजीकृत बीड़ी मजदूर कल्याण समिति के अध्यक्ष भी थे। सामाजिक नेता के रूप में प्रेरणा स्रोत बने मास्टर मुसई राम गॉड जिसकी प्रतिष्ठा सम्पूर्ण जनपद में विवदित थी काका कालेकर आयोग की 1953 में पिछड़ी जातियों की स्थिति पर अपनी रिपोर्ट तैयार करने हेतु आया था। उसमें भी का० कर. वारू राम गॉड ने योगदान दिया। जनपद में भी गोंड जाति में चेतना एवं एकता की लहर दौड़ाने के लिए मरते दम तक गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। महापंडित राहुल सांकृत्यायन की आजगगढ़ यात्राम् वर्ष 1956 के आप स्वयं सो हैं आपही उन्हें सम्मान से पल्हनी स्टेशन से ट्रक से उतार कर प्रमुख पत्रकार बापू ज्योति स्वरूप सिंह के आवास तक पहुंचाया साठा से सत्तर के दशक तक बाबू मुखसम सिंह जो आज 1लाखपेपर के पत्रकार थे और साथी सञ्चितानन्द पाण्डेय। जैसे प्रमुख पत्रकार और अनेक बुद्धिजीबी बिना आपके दुकान तक आये चैन नहीं आ पाते थे। नगर के छोटे दुकानदार की समस्या हो ठेले गुमती वालों की परेशानी हो बडे व्यापारियों की हड़ताल का प्रदर्शन हो किसी भी कर्मचारी संथ का आह्वाहन या आन्दोलन हो आप सभी में सरीख होकर सहयोग देते रहे। स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय रहे और स्वतंत्रता के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का पेंशन नहीं ली उसके बदले में इन्होने बीड़ी मजदूरों के बच्चों के पढ़ने के लिए विद्यालय की माग की। अपना सारा जीवन मजदूरों एवं बीड़ी श्रमिकों के लिए समर्पित करने वाले का० कतवारू राम गोंड की देन है कि बीडी श्रमिकों के लिए मुफ्त अस्पताल की स्थापना हो सके एवं बीड़ी श्रमिकों के लिए आवास एवं बी०पी०एल० कार्ड योजना का लाभ गरीब बीडी श्रमिकों को मिल रहा है। बीडी श्रमिकों के बच्चों को पढ़ने हेतु बालश्रम विद्यालय हेतु अपने घर का एक हिस्सा विद्यालय हेतु उन्होंने दिया था जिसमें आज भी बालश्रम विद्यालय चल रहा है। शुरू से ही कम्युनिस्ट विचार धारा के स्व० कामरेड कतवाज राम स्थ० चन्द्रजीत यादव के सहयोगी थे और अपने विचार धारा के कारण ही किसी के सामने झुके नहीं। कामरेड कतवारू राम गोंड़ हमेशा कहते थे। कि मेरी आवाज ही मेरी पहचान है। ऐसे संघर्षशील नेता का० कतवारू राम गोंड की असामयिक मृत्यु 12 जनवरी 2009 को चकला निवास तकिया हो जाने पर आज उनकी याद में हम सब लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। इस दौरान बिंद्रा यादव ने शरद यादव पर गीत सुनाया। संबोधित करने वाले वक्ताओं में रामकुमार यादव, कामरेड मोती यादव, दिनेश यादव, योगेंद्र यादव, राजनाथ, बुद्धिराम यादव, दयाराम यादव, अविनाश यादव, पतिराम यादव, चंद्रशेखर यादव, दीपचंद्र विशारद, भदोही से पधारे गुरूपाध्यय, मोहम्मद बेलाल, जुल्फिकार बेग, हरिश्चंद्र पांडेय, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, ओंकार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695



