संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ 17 मार्च -- मंडलायुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम बघौरा इनामपुर...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ 17 मार्च -- मंडलायुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम बघौरा इनामपुर, फ़रिहा, निजामाबाद, आजमगढ़ में मेडिकल कैंप लगाकर आज 80 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 49 पुरुष एवं 31 महिलाएं उपस्थित रही। इनमें 80 वृद्धजनों का बीपी जांच, 50 वृद्धजनों का शुगर जांच, 24 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण तथा 4 विकलांग इत्यादि परीक्षण किया गया।परीक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुसार दवा का वितरण भी किया गया।इस कैंप में डॉक्टर कविता सिंह (मेडिकल ऑफिसर आयुष) रानी की सराय, डॉ विनोद यादव (एम०ओ ०आर०बी० एस०के०) टीम - ए के साथ, श्री रामसरिक यादव (चीफ फार्मासिस्ट) सी०एच० सी० बढ़या, खुर्शीद अहमद (एस० टी० एस०) रानी की सराय, श्री आशुतोष (एस०टी० एल० एस०) रानी की सराय, श्री विनोद कुमार (एल० टी०) पी एच सी फरिहा, श्री राधे श्याम यादव (वार्ड ब्वॉय) रानी की सराय, श्रीमती गीता यादव (सी एच ओ) फरिहा उपकेन्द्र - बघौरा, डॉ० अनुपम एवं डॉ श्वेता तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ 17 मार्च -- मंडलायुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम बघौरा इनामपुर, फ़रिहा, निजामाबाद, आजमगढ़ में मेडिकल कैंप लगाकर आज 80 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 49 पुरुष एवं 31 महिलाएं उपस्थित रही। इनमें 80 वृद्धजनों का बीपी जांच, 50 वृद्धजनों का शुगर जांच, 24 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण तथा 4 विकलांग इत्यादि परीक्षण किया गया।
परीक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुसार दवा का वितरण भी किया गया।
इस कैंप में डॉक्टर कविता सिंह (मेडिकल ऑफिसर आयुष) रानी की सराय, डॉ विनोद यादव (एम०ओ ०आर०बी० एस०के०) टीम - ए के साथ, श्री रामसरिक यादव (चीफ फार्मासिस्ट) सी०एच० सी० बढ़या, खुर्शीद अहमद (एस० टी० एस०) रानी की सराय, श्री आशुतोष (एस०टी० एल० एस०) रानी की सराय, श्री विनोद कुमार (एल० टी०) पी एच सी फरिहा, श्री राधे श्याम यादव (वार्ड ब्वॉय) रानी की सराय, श्रीमती गीता यादव (सी एच ओ) फरिहा उपकेन्द्र - बघौरा, डॉ० अनुपम एवं डॉ श्वेता तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











