Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

मान्यवर कांशीराम साहब के मिशन को आगे बढ़ाना है -हरिश्चन्द्र गौतम

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मंडल स्तरीय मान्यवर कांशीराम साहब की 91वीं जयंती समारोह में मुख्य अत...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मंडल स्तरीय मान्यवर कांशीराम साहब की 91वीं जयंती समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी हरिश्चन्द्र गौतम जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद डा0 बलिराम जी, मुख्य मंडल प्रभारी विनोद चौहान जी व डा0 इन्दू चौधरी जी तथा पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान जी मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व सांसद सालिम अंसारी व संचालन जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने किया।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरिश्चन्द्र गौतम ने कहाकि बहुजन आंदोलन तो उसी समय का है जब सबल लोग निर्बलों पर अमानवीय अत्याचार करने की तरकीब लगाने में कामयाब हो चुके थे और मानवतावाद व मौलिक अधिकारों की अवहेलना किया जाने लगा। जिसके समाप्त करने और सताये लोगों को संगठित कर संघर्ष करने के लिए प्रेरित करने के लिए महापुरूषों की एक लंबी संख्या हैं। मगर मान्यवर कांशीराम साहब को सबसे अलग इस मायने में है कि आजादी मिलने के बाद वोट का अधिकार और संवैधानिक अधिकार रहते हुए भी शोषित, पीड़ित समाज सत्ता में अपने अधिकार व सरकार बनाने में पिछड़ा ही रहा। मगर मान्यवर कांशीराम साहब वोट के अधिकार और संवैधानिक अधिकार में बहुजन समाज पार्टी जोड़कर सीधे सत्ता में पहुंचा दिया। मगर दुखद है कि आज समाज बसपा को शीर्ष पर पहुंचाने में कहीं न कहीं कमजोर पड़ रहा है। जबकि बसपा कमजोर रहेगी तो हमारा वोट का अधिकार और संवैधानिक अधिकार भी कमजोर होगा। हम आगामी वर्षों में बसपा को सत्ता में पहुंचाने का संकल्प लेकर जाएंगे तभी हमारा समाज बसपा के साथ ही मजबूत होगा।
मुख्य मंडल प्रभारी विनोद चौहान ने कहाकि पिछड़े वर्ग के महापुरूष इस बहुजन आंदोलन को आगे बढ़ाने में अपना जीवन दिया है। चाहे तथागत बुद्ध हो या फिर ज्योतिबा फूले हो बहुजन आंदोलन में शाहू जी महाराज सहित एक लंबी संख्या है। जिसके पुरूषार्थ से बहुजन आंदोलन यहां तक आया है। मगर हमारे पिछडे़ लोगांं की उदाशीनता के ही कारण आज बसपा को पीछे करने में हमारे विरोधी कामायाब हो रहे है। हमें तन, मन, धन से अपने पूर्वजों की विरासत को पीछे नहीं जाने देना है।
डा. इन्दू चौधरी ने कहाकि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें बहन जी के नेतृत्व में मा0 कांशीराम साहब के मिशन को आगे बढ़ाने का सौभाग्य मिला है और हमें एक ऐसी नेता का नेतृत्व मिला है जो दिन रात बहुजन के नेतृत्व को आगे बढ़ाने में मेहनत कर रही है। दरअसल बाबा साहब के बाद उनकी सोच और मेहनत को आगे बढ़ाने में कोई कामयाब नहीं हो पा रहा था। हमारा इतिहास विरोधियों द्वारा मिटाया जा रहा था। सिकन्दर महान लिखने वाले, चन्द्र गुप्त मौर्य और सम्राट अशोक का हासिये पर भी नहीं छोड़ा था। लेकिन यह तो मा0 कांशीराम साहब ही थे कि जिन्होने हमारे इतिहास को आगे लाकर हमें वोट के अधिकार और संविधान के अधिकार को पाने के लिए प्रेरित कर दिया। नतीजतन हम सत्ता पाने के लिए आज भी उत्तेजित हो रहे है। हालांकि कहीं न कहीं हमारा समाज विरोधियों के बहकावें में आकर जिस बेहतरी का सपना देखा था वह सपना चकनाचूर हो चुका है। सारा समाज बहन जी के नेतृत्व की ओर बड़ी ही आशा से देख रहा है। बस हम बसपा के सच्चे सिपाही है तो पूरे मनोयोग से ईमानदारी से मिशन में लग जाय, आगामी सत्ता हमारी होगी।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में सालिम अंसारी ने कहाकि हिन्दू-मुस्लमान के नाम पर डराकर भाजपा सत्ता पाने में कामयाब है। मगर वर्तमान सत्ता को मुस्लिम से कोई सरोकार नहीं है, न तो कोई भय है। क्योंकि मुसलमान उसे वोट देता नहीं उसका डर है कि कहीं बहुजन समाज अपने अधिकारां के लिए जागृत हो गया तो भाजपा का कोई नाम लेवा नहीं रह जायेगा। इसलिए बंटोगे तो कटोगे जैसा नारा गढ़ती है। जबकि बहुजन समाज के बेहतरी के लिए उसके पास कोई योजना नहीं है।
डा0 बलिराम ने कहाकि भाजपा की गलत नीतियों के कारण युवा बेरोजगार घूम रहे है, शिक्षा मंहगी की जा रही है। अन्याय के विरूद्ध प्रशासन में कोई सुनवाई नहीं है। ऐसा सिर्फ इसलिए हो रहा है क्योंकि हम मा0 कांशीराम के आदेशों का अक्षरशः पालन नहीं कर पा रहे है। बहन जी के नेतृत्व में कहीं न कहीं हम ईमानदार नहीं हो पा रहे है।
सबीहा अंसारी ने कहाकि जबकि बहन जी जैसा नेता हमेशा हमारे समाज को नहीं मिलता है। जिसके लिए जरूरी है कि हम संकल्प ले कि बहन जी के आदेशों को पूरे ईमानदारी से मानकर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे और मा0 कांशीराम साहब के सपनों को साकार करेंगे।
अरूण पाठक ने कहाकि कार्यकर्ता व पदाधिकारी पार्टी को मजबूत कर सत्ता में पुनः बहन कुमारी मायावती जी को सूबे का मुखिया बनाने के काम करें। बहनजी ही सिर्फ सर्वसमाज का विकास कर सकती है।
समारोह में मुख्य रूप से बालकृष्ण चौहान, चेतई राम, करमवीर आजाद, राजीव कुमार, जय भीम कुमार, सुहेल नाथ वर्मा, नंदलाल, ओंकार शास्त्री, सबिहा अंसारी, अरूण पाठक, अरूण सिंह, रामजन्म मौर्य, शंकर यादव, विजय कुमार, राजविजय, दीपक एडवोकेट, रामविलास, प्रदीप एड., केशव भारती, गया प्रसाद, महबूब आजम, अश्वनी, अरविन्द, कुसुम बौद्ध, रामजीत चौहान, डा. हरिराम, हेमंत मौर्य, रामजी सरोज, गुड्डू प्रधान, भगत राम, फुरकान, अमरनाथ बौद्ध, सतनाम पटेल, मुकेश, अफजाल, जर्नादन गुप्ता, जगदीश गुप्ता, कु0 रंजना, भोला जी, ओमप्रकाश, संतोष प्रधान, मनोज यादव, सुनील कुमार, हवलदार, राधेश्याम, मुखई, नंदलाल, बांकेलाल, रामशबद, राशिद अहमद, सुरेन्द्र, रामचरन, माया राम, इंद्रजीत, रमेश सहित पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695













close