संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l भारत विकास परिषद शाखा आजमगढ के तत्वाधान में बुधवार को प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस टैंक आजमगढ़ पर...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l भारत विकास परिषद शाखा आजमगढ के तत्वाधान में बुधवार को प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस टैंक आजमगढ़ पर चुनाव एवं होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ l प्रथम चरण में सत्र 2025 --2026 के लिए सीताराम पांडे अध्यक्ष डॉक्टर देवेश दुबे सचिव श्री विश्वनाथ अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया l इस अवसर पर चुनाव कार्यक्रम काशी प्रांत के पधारे श्री प्रमोद दुबे जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ l सर्वप्रथम मां भारती के एवं स्वामी विवेकानंद जी के चरणों में पुष्प अर्पण दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम उद्घोष से किया गया l द्वितीय चरण में होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम हुआ l अजय मिश्रा डॉक्टर देवेश दुबे सीताराम पांडे सुभाष पांडे डॉक्टर नेहा दुबे भानु श्रीवास्तव ने अपने होली गीत से सबका मन मुगध कर दिया l कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल बद्री प्रसाद गुप्त रमाकांत वर्मा जे आर विश्वकर्मा आर पी राय आरपी श्रीवास्तव श्री प्रकाश राय अनिरुद्ध जायसवाल आदि उपस्थित थे l
आजमगढ़ l भारत विकास परिषद शाखा आजमगढ के तत्वाधान में बुधवार को प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस टैंक आजमगढ़ पर चुनाव एवं होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ l प्रथम चरण में सत्र 2025 --2026 के लिए सीताराम पांडे अध्यक्ष डॉक्टर देवेश दुबे सचिव श्री विश्वनाथ अग्रवाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया l इस अवसर पर चुनाव कार्यक्रम काशी प्रांत के पधारे श्री प्रमोद दुबे जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ l सर्वप्रथम मां भारती के एवं स्वामी विवेकानंद जी के चरणों में पुष्प अर्पण दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम उद्घोष से किया गया l द्वितीय चरण में होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम हुआ l अजय मिश्रा डॉक्टर देवेश दुबे सीताराम पांडे सुभाष पांडे डॉक्टर नेहा दुबे भानु श्रीवास्तव ने अपने होली गीत से सबका मन मुगध कर दिया l कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल बद्री प्रसाद गुप्त रमाकांत वर्मा जे आर विश्वकर्मा आर पी राय आरपी श्रीवास्तव श्री प्रकाश राय अनिरुद्ध जायसवाल आदि उपस्थित थे l
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











