संवाददाता - बागी न्यूज 24 थाना रानी की सराय आजमगढ़ l पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 03.03.2025 को वादी रवि कुमार गुप्ता पुत्...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
थाना रानी की सराय आजमगढ़ l पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 03.03.2025 को वादी रवि कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वह मेडिसीटी हास्पिटल बेलइसा के सामने किराये के मकान मे रहकर शहर मे अपनी ई-रिक्शा UP 50 CT 9592 चलाकर जीवकोपार्जन करता है। दिनांक 1 मार्च की रात्रि में वह अपने किराये के मकान के सामने अपना ई-रिक्शा खड़ा किया था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 57/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया l आज उ.नि. हैदर अली मंसूरी मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति जो थाना क्षेत्र से हुए ई-रिक्शा को चोरी किया था आजमगढ़ की ओर से रानी की सराय बाइपास हाइवे से गम्भीरपुर की ओर जाने वाला है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा सेमरहा अण्डर पास पहुँचकर एक व्यक्ति परमानन्द गौड़ पुत्र रामधनी गौड़ सा0 चकवारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ हाल पता ब्लाक नं0 20 काशीराम आवास जाफरपुर थाना सिधारी आजमगढ को रोककर पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि 2 मार्च को मैने अपने साथियों के साथ मिल कर अपने इसी ई-रिक्शा से टोचन करके एक दूसरा ई-रिक्शा चुराया था जो हम लोगों ग्राम नीबी के पास छिपा कर रखा गया है। तत्पश्चात अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी गये ई-रिक्शा व अभियुक्त चोरी गये ई-रिक्शा को बिना बैटरी के बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया l
थाना रानी की सराय आजमगढ़ l पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 03.03.2025 को वादी रवि कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि वह मेडिसीटी हास्पिटल बेलइसा के सामने किराये के मकान मे रहकर शहर मे अपनी ई-रिक्शा UP 50 CT 9592 चलाकर जीवकोपार्जन करता है। दिनांक 1 मार्च की रात्रि में वह अपने किराये के मकान के सामने अपना ई-रिक्शा खड़ा किया था जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 57/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया l
आज उ.नि. हैदर अली मंसूरी मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति जो थाना क्षेत्र से हुए ई-रिक्शा को चोरी किया था आजमगढ़ की ओर से रानी की सराय बाइपास हाइवे से गम्भीरपुर की ओर जाने वाला है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा सेमरहा अण्डर पास पहुँचकर एक व्यक्ति परमानन्द गौड़ पुत्र रामधनी गौड़ सा0 चकवारी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ हाल पता ब्लाक नं0 20 काशीराम आवास जाफरपुर थाना सिधारी आजमगढ को रोककर पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि 2 मार्च को मैने अपने साथियों के साथ मिल कर अपने इसी ई-रिक्शा से टोचन करके एक दूसरा ई-रिक्शा चुराया था जो हम लोगों ग्राम नीबी के पास छिपा कर रखा गया है। तत्पश्चात अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी गये ई-रिक्शा व अभियुक्त चोरी गये ई-रिक्शा को बिना बैटरी के बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया l
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











