Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

विज्ञान, गणित व भूगोल सम्बंधित प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   मुबारकपुर /आजमगढ़। सेंट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में रविवार को विज्ञान और गणित भूगोल सम्बंधित प्रदर्शनी का आय...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

मुबारकपुर /आजमगढ़। सेंट्रल पब्लिक स्कूल मुबारकपुर में रविवार को विज्ञान और गणित भूगोल सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह और प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेंट्रल पब्लिक स्कूल के फाउंडर अयाज़ अहमद खान ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी, विंडोमिली ,प्रोफेशनल विजिट कंपटीशन और एलोक्यूशन सहित 150 मॉडल के साथ छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में क्लास 4th से लेकर 12th तक के छात्रों ने इनमें उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का प्रयोग किया। और सभी बनाये गए मॉडल्स मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैनेजर आज़ाद अहमद खान ने बताया की साइंस और मैथ्स प्रदर्शनी में 4th क्लास से लेकर 12th तक के बच्चों ने तरह तरह के मॉडल्स के ज़रिए भाग लिए हैं। उन्होंने बताया कि लगभग 150 मॉडल्स बच्चों ने बनाये हैं और सभी आये हुए अभिभावकों और गेस्ट को अपने बनाये गए मॉडल्स के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। मैनजर आज़ाद खान ने कहा कि विज्ञान और मैथ्स प्रदर्शनी छात्रों को नई खोज और नवाचार की दिशा में प्रेरित करती है। इस अवसर पर प्रिंसिपल रेखा सिंह अयाज खान ,ज़मीर अहमद ,हाजी मोहम्मद रज़ा मन्नान प्रधान सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
स्कूल के फाउंडर अयाज़ अहमद खान ने सभी अभिभावकों और गेस्ट का आभार व्यक्त किया।



  

close