Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

स्वर्गीय तहसीलदार पाण्डेय की 13वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी नेता रहे स्वर्गीय तहसीलदार पाण्डेय की 13वीं पुण्यतिथि उनके चित्र ...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी नेता रहे स्वर्गीय तहसीलदार पाण्डेय की 13वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक ने कहा कि स्वर्गीय पाण्डेय छात्र नीति से राजनीति के में आकर बहुत ही लोकप्रिय नेता बन गए थे। खासकर प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में छात्र नीति में उनका वर्चस्व रहता था। वे समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति थे। सन् 1991 में उनको मुलायम सिंह यादव ने गोपालपुर से टिकट दिया था नौजवानों ने काफी लोकप्रिय थे। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि नौजवानों को स्वर्गीय तहसीलदार पण्डेय के आदर्शो व विचारों पर चलकर आगे आएं। देश में अघोषित आपातकाल है संविधान में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास भा.ज.पा. कर रही है ऐसे में तहसीलदार पाण्डेय के विचारों की प्रसांगिकता बढ़ गई है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद- नंदकिशोर यादव, विधायक- अखिलेश यादव, डॉ.संग्राम यादव, रामप्यारे यादव, अजीत कुमार राव, अनिल पांडेय कक्कू, ओम प्रकाश राय, राजेश यादव, किरन श्रीवास्तव, विवेक सिंह, चंद्रशेखर यादव, आशीर्वाद यादव, शर्मानंद पांडेय, आशुतोष चौधरी, सदानंद, शैलेंद्र यादव, गौरव यादव, आदि लोगों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव हरी प्रसाद दुबे ने किया।



  

close