Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसम्बर को

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायालय, आजमगढ़ तथा समस्त तहसील मुख्यालयों पर दिनांक 13 दिसम्बर 2025 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित वाद, दीवानी वाद, वैवाहिक वाद, आपराधिक समनीय वाद, एन०आई० एक्ट, विद्युत अधिनियम, बैंक के ऋण सम्बन्धी वाद, राजस्व वाद, चकबन्दी वाद तथा वे समस्त वाद जो सुलह समझौता के तहत निस्तारित किये जा सकते है, को जरिये सुलह समझौता निस्तारित कराया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री संतोष कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ श्री अंकित वर्मा की उपस्थिति में दीवानी न्यायालय परिसर के हॉल ऑफ जस्टिस में न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक की गयी। जिसमें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण हेतु बल दिया गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि सभी न्यायिक अधिकारीगण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों में नोटिस/समन भेजें, जिससे कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण हो सके।



  

close