संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित माँ शारदा शिक्षण संस्थान एवं माँ शारदा पी०जी० कॉले...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित माँ शारदा शिक्षण संस्थान एवं माँ शारदा पी०जी० कॉलेज, शम्भूपुर गहजी, आजमगढ़ अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन 12 नवम्बर 2025 को करने जा रहा है। इस अवसर पर विशुद्ध शैक्षणिक वातावरण में शिक्षा जगत की अनेक प्रतिष्ठित विभूतियाँ उपस्थित रहेंगी।समारोह में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के कुलपति प्रो. संजीव कुमार, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की कुलपति प्रो. वंदना सिंह, माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय, बलरामपुर के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह तथा आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या के कुलपति कर्नल (डॉ.) विजेन्द्र सिंह अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।इसके अतिरिक्त पूर्व कुलपति प्रो. नरेशचन्द गौतम मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे हैं। प्रो. हरिकेंश सिंह तथा प्रख्यात शिक्षक नेता डॉ. घनश्याम सिंह सहित अनेक शिक्षाविद् एवं बुद्धिजीवी भी समारोह में शिरकत करेंगे। प्रबंधक बाबू फौजदार सिंह ने बताया कि माँ शारदा महाविद्यालय की स्थापना सन् 2000 में परम पूज्य मौनी बाबा के करकमलों से हुई थी। सन् 2003 में यहाँ प्रथम स्ववित्तपोषित विधि महाविद्यालय को मान्यता मिली थी। कार्यक्रम के दौरान संस्था की प्रगति में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों, भूमि दाताओं एवं समर्थकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही एक वृहद शिलापट का लोकार्पण भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा, जो भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करेगा। साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि बाबा विश्वनाथ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, बनगाँव मार्टिनगंज में 20 नवम्बर 2025 को नए सत्रारम्भ के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में श्री यशवंत सिंह (पूर्व मंत्री) मुख्य अतिथि के रूप में श्री रविन्द्र जायसवाल (राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार)उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ (मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, आयुष विभाग) शामिल होंगे।इससे पूर्व 14 नवम्बर 2025 से परिसर में शतचंडी पाठ एवं यज्ञ का शुभारम्भ होगा, जिसकी पूर्वाहुति 20 नवम्बर को की जाएगी। कॉलेज के संस्थापक एवं प्रबंधक ने बताया कि यह संस्थान न केवल चिकित्सकीय शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण जनमानस के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए भी निरंतर कार्यरत है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के डॉ प्रवेश कुमार सिंह डॉ प्रशांत राय आदि के साथ-साथ भारी संख्या में शिक्षाविदों का जमावड़ा लगेगा।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










