Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

नई किरण की बैठक में समझा बुझा कर एक परिवारों को एक सूत्र में बांधा

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़ l परिवार परामर्श प्रकोष्ठ/नई-किरण की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 15 पत्रावलियों में दोनों पक्षों को फोन/...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ l परिवार परामर्श प्रकोष्ठ/नई-किरण की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 15 पत्रावलियों में दोनों पक्षों को फोन/नोटिस द्वारा सूचित कर मिडिएशन हेतु बुलाया गया था। मिडिएशन में 13 पत्रावलियों में पक्षों की उपस्थिति हुई, जिसमें 01 पत्रावली में अथक प्रयास के बाद समझा-बुझाकर समझौता कराया गया । प्रकरण में पति द्वारा आर्य समाज के माध्यम से शादी करने के बावजूद भी विदाई करने से इंकार करने के सम्बन्ध में शिकायत की गयी थी । 09 पत्रावली अन्य कारण से बन्द की गयी। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों में एक नई रोशनी आयेगी तथा इससे माननीय पारिवारिक न्यायालय में कार्य बोझ कम होगा। नई किरण प्रोजेक्ट, बिखरे हुए परिवारों को एक सूत्र में बाँधने का प्रयास है । शेष पत्रावली में दोनों पक्षों को अग्रिम तिथि के लिए नोटिस/फोन द्वारा सूचित कर मिडिएशन किया जायेगा ! इस पुनीत कार्य में काउन्सलर-डॉ0 उमेशचन्द्र पाण्डेय, काउन्सलर-डॉ0 गिरीश सिंह, उ0नि0 सत्यनारायण यादव प्रभारी परिवार परामर्श प्रकोष्ठ, उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद तिवारी प्रभारी परिवार परामर्श प्रकोष्ठ, महिला आरक्षी नेहा सिंह, तथा पुलिस लाइन से प्राची तिवारी व हे0का0 नागेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।



  

close