Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

जन समस्याओं को लेकर भाकपा की विशाल रैली के 29 नवंबर को

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। तहसील निजामाबाद स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर जिला कमेटी की बैठक उप्र किसान सभा के प्रदेश ...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। तहसील निजामाबाद स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर जिला कमेटी की बैठक उप्र किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग की अध्यक्षता में हुई। यह बैठक पार्टी के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारी को लेकर हुई। भाकपा जिला सचिव जितेंद्र हरि पाण्डेय ने बैठक में बताया कि 29 नवंबर को जिला मुख्यालय आजमगढ़ पर जन समस्याओं को लेकर एक विशाल रैली के साथ शताब्दी वर्ष कार्यक्रम की शुरुआत होगी। रविवार 30 नवंबर को डॉ अंबेडकर पार्क में नौजवान भारत सभा की शताब्दी पर " भगत सिंह के विचारों की प्रासंगिकता " विषय पर राष्ट्रीय परिसंवाद होगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के भांजे प्रोफेसर जगमोहन सिंह रहेंगे। मुख्यवक्ता  भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ गिरीश शर्मा और उप्र पार्टी के राज्य सचिव अरविंद राज स्वरूप  होंगे। भाकपा राज्य सचिव मण्डल सदस्य हामिद अली ने कहा कि भाकपा अपने शताब्दी वर्ष के दो दिवसीय कार्यक्रम में अपने पुराने वजूद को दोहराने के लिए पूरे जिले में सघन जन संपर्क अभियान चलाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को शामिल करके शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। बैठक में बालेदीन यादव,खरपत्तू राजभर,गंगादीन,चंद्रमोहन यादव,मो शेख औबेदुल्ला,मंगलदेव, जियालाल,उर्मिला,केदार, रामनेत, हीरालाल चौहान,गुलाब मौर्य ने अपने विचार रखे।



  

close