Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी टैबलेट योजना : सरफराज

  एम.ए.मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में हुआ टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन 52 छात्राओ में वितरित हुआ टैबलेट, चहक उठी छात्राएं संवाददाता - बागी...

 

  • एम.ए.मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में हुआ टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन
  • 52 छात्राओ में वितरित हुआ टैबलेट, चहक उठी छात्राएं

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। शहर से सटे कोल बाज बहादुर स्थित एम. ए. मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में टैबलेट वितरण समारोह 2025 का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद् आजमगढ़ सरफराज अहमद व अतिथि जिला योजना समिति सदस्य व सभासद मोहम्मद अफजल के हाथों 52 छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पाकर छात्राएं चहक उठी। सर्वप्रथम कालेज प्रबंधक डा. एस.यू. खान ने अतिथिद्वय को माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहाकि यह युग डिजिटल क्रांति का है, टैबलेट योजना छात्राओं के शिक्षा अर्जित करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने छात्राओं से कहाकि आज शिक्षा के दम पर महिलाएं हर क्षेत्र में अपना नाम अर्जित कर रही है, इसलिए अपने जीवन के हर क्षण का उपयोग ज्ञान अर्जित करने और लक्ष्य हासिल करने में करें, सफलता कदम चूमेगी। अतिथि मोहम्मद अफजल ने कहाकि डिजी शक्ति योजना के माध्यम से छात्राओं को सशक्त बनाए जाने का प्रयास सराहनीय हैं। इसके माध्यम से तकनीकि सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। इसका जितना अधिक सकारात्मक उपयोग होगा उतना ही व्यापक छात्राओं का शैक्षिक विकास होगा। उन्होंने छात्राओं को गलत साइड और साइबर फ्राड से बचकर रहने की नसीहत भी दी। प्रबंधक डा एस.यू. खान ने कहाकि 21वीं सदी में हमारी छात्राएं टैबलेट और इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ही किसी भी विषय पर ज्ञान अर्जित कर शिक्षित, सशक्त भारत निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभायेंगी। आंगुतकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए प्रधानाचार्य ने बताया कि समारोह में बीए की 25 छात्रा, बीएससी की 7 व बीएड की 20 छात्राओं में टैबलेट वितरित हुआ, निश्चित ही सरकार की मंशानुरूप छात्राएं इसे अपनी शिक्षा में उपयोगी माध्यम बनायेगी। इस अवसर पर श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, सतीश यादव, यामिनी श्रीवास्तव व ऐमन परवीन, नाजिया, नन्दिता,प्रियंका, रीतू, सोनूम, अमिता आदि छात्राएं व शिक्षक कर्मचारी आदि मौजूद रहे। 




close