संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के न...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम के नेतृत्व में प्रत्येक माह के संचालित किए जाने वाले साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में आज स्मार्ट बाज़ार, रैदोपुर (आज़मगढ़) में साइबर सेल द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में प्रभारी साइबर सेल उपनिरीक्षक सागर कुमार रंगू, मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश जायसवाल, आरक्षी राहुल सिंह तथा यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनसाधारण को निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया ! साइबर अपराध होने की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करने के महत्व के बारे में बताया गया। साइबर फ्रॉड रोकथाम में ‘गोल्डन आवर’ की भूमिका और उसके प्रभाव की जानकारी दी गई। OTP फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी, ऑनलाइन खरीद-फरोख्त से संबंधित ठगी, KYC अपडेट फ्रॉड आदि से बचाव के उपाय विस्तारपूर्वक बताए गए।सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने, मजबूत पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, सोशल मीडिया गोपनीयता सेटिंग्स तथा व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा रखने के तरीकों पर विस्तार से समझाया गया। उपस्थित नागरिकों को साइबर जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए। साइबर हेल्पलाइन 1930 एवं पोर्टल www.cybercrime.gov.in के उपयोग हेतु विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










